श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विवि के बिड़ला परिसर में बायोटेक्नोलॉजी में सहायक प्रोफेसर पद पर कार्यरत और एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता आर्य को प्रख्यात जैव प्रौद्योगिकी वैज्ञानिक पुरस्कार से नवाजा गया है. उन्हें ये पुरस्कार आईएएमआर गाजियाबाद में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दिया गया.
डॉ. ममता आर्य को ये पुरस्कार हिमालय क्षेत्र में स्थित गर्म पानी के स्रोतों में पाए जाने वाले बैक्टीरिया पर किए गए शोध कार्यों के लिए दिया गया. सम्मेलन में डॉ. ममता आर्य ने इम्पारटेंस ऑफ थर्मोफिलिक बैक्टीरिया इन बायोमेडिएशन विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया.
ये भी पढ़ें: रंग लाई ऑपरेशन स्माइल की मुहिम, 622 गुमशुदा की घरवापसी
डॉ. ममता आर्य ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश से 310 वैज्ञानिकों और छात्रों ने प्रतिभाग किया था. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी प्रौद्योगिकी और चिकित्सा विज्ञान विवि के चांसलर डॉ. मार्केंडेय राय ने वैज्ञानिक पुरस्कार प्रदान किया. वहीं, उनकी इस उपलब्धि से पूरे विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है.