पौड़ी: प्रदेशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में लोग काफी तेजी से आ रहे हैं. दिनों दिन बढ़ती मृत्यु दर की वजह से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पौड़ी के राजमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिमली के व्यायाम के शिक्षक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक पौड़ी के राजमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिमली के व्यायाम के शिक्षक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. शिक्षक की मौजूदा हालत को देखते हुए स्वास्थ विभाग की टीम की ओर से कोविड सेंटर में भर्ती होने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने इस बात की अनसुनी कर दी और उन्हें इसकी कीमत अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी.
ये भी पढ़ें: वैक्सीनेशन अभियान सफल बनाने में मदद करेंगे NCC और NSS के छात्र
डॉ. पंकज जुयाल ने बताया कि जब शिक्षक को होम आइसोलेशन में रखा गया ता तो उनकी गंभीर हालत को देख कोविड केयर सेंटर में रहने की सलाद दी गई थी, ताकि उनकी तबीयत और बिगड़ने से पहले उन्हें समय रहते उपचार मिल सके. लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की बात को अनसुना कर दिया.
ये भी पढ़ें: कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद ! मिन्नत का भी असर नहीं
वहीं, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से आग्रह किया कि वह कोविड के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करें, जिससे कि वो सुरक्षित रह सकें. उन्होंने सभी लोगों से दो गज की दूरी मास्क है जरूरी के नियम का पालन करने की अपील की. नियमों का पालन करके ही इस प्राणघातक संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है.