ETV Bharat / state

कोटद्वार में टीचर बनी हैवान, छात्रा को बेरहमी से पीटा - video viral on social media

कोटद्वार पौखाल में एक अध्यापिका द्वारा छात्रा की बेरहमी से पिटाई के मामले में अपर जिला शिक्षा अधिकारी (Additional District Education Officer in Kotdwar) ने सख्त कार्रवाई की बात कही है. अध्यापिका द्वारा छात्रा की पिटाई का वीडियो वायरल (video viral on social media) होने के बाद विभाग ने ये कार्रवाई की है.

Ekotdwartv Bharat
छात्रा को बेरहमी से पीटा
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 11:34 AM IST

Updated : Jan 11, 2023, 12:39 PM IST

मामले में होगी कार्रवाई

कोटद्वार: जनपद पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र (Pauri Yamkeshwar Assembly) के पौखाल क्षेत्र में स्थित श्रीगुरु राम राय इंटर मीडिएट कॉलेज (Sri Guru Ram Rai Intermediate College) में अध्यापिका द्वारा छात्रा के साथ मारपीट का मामला आया है. फिलहाल मामले में अपर जिला शिक्षा अधिकारी (Additional District Education Officer in Kotdwar) ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं.

दरअसल, बीते दिनों श्रीगुरु राम राय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर चलाया जा रहा था. इसमें 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा को भोजन करने के बाद बर्तन स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी. बताया जा रहा है कि उस दिन विद्यालय में पानी की किल्लत होने की वजह से छात्रा बर्तन साफ नहीं कर पायी. जब इस बात की जानकारी अध्यापिका को लगी तो उसने छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (video viral on social media) हो रहा है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि अध्यापिका छात्रा को एक के बाद एक थप्पड़ जड़ रही है. छात्रा अपनी दलील दे रही है, जिसके बाद भी अध्यापिका मानने को तैयार नहीं है. छात्रा वीडियो में पानी ना आने की बात कहती दिख रही है, लेकिन अध्यापिका इतनी हैवान बन गई कि छात्रा का मुंह नोचते तक दिख रही है.
पढ़ें- दिव्यांग को पीटने पर बाप बेटे पर मुकदमा दर्ज, लालबत्ती लगी गाड़ी पुलिस ने की सीज

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अपर जिला शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुशवाहा ने संज्ञान लेते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दुगड्डा को जांच की जिम्मेदारी दे दी है. उन्होंने बताया कि अध्यापिका द्वारा छात्रा को मारपीट करने का तरीका निहायत ही गलत है. घटना के वीडियो में अन्य अध्यापक अध्यापिका को मारपीट न करने की सलाह दे रहे हैं, उसके बाद भी वो मानने को तैयार नहीं है. अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद अध्यापिका के खिलाफ विभागीय सख्त कार्रवाई की जायेगी. बताया जा रहा है कि छात्रा के साथ मारपीट का मामला 4 दिन पूर्व का है.

मामले में होगी कार्रवाई

कोटद्वार: जनपद पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र (Pauri Yamkeshwar Assembly) के पौखाल क्षेत्र में स्थित श्रीगुरु राम राय इंटर मीडिएट कॉलेज (Sri Guru Ram Rai Intermediate College) में अध्यापिका द्वारा छात्रा के साथ मारपीट का मामला आया है. फिलहाल मामले में अपर जिला शिक्षा अधिकारी (Additional District Education Officer in Kotdwar) ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं.

दरअसल, बीते दिनों श्रीगुरु राम राय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर चलाया जा रहा था. इसमें 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा को भोजन करने के बाद बर्तन स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी. बताया जा रहा है कि उस दिन विद्यालय में पानी की किल्लत होने की वजह से छात्रा बर्तन साफ नहीं कर पायी. जब इस बात की जानकारी अध्यापिका को लगी तो उसने छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (video viral on social media) हो रहा है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि अध्यापिका छात्रा को एक के बाद एक थप्पड़ जड़ रही है. छात्रा अपनी दलील दे रही है, जिसके बाद भी अध्यापिका मानने को तैयार नहीं है. छात्रा वीडियो में पानी ना आने की बात कहती दिख रही है, लेकिन अध्यापिका इतनी हैवान बन गई कि छात्रा का मुंह नोचते तक दिख रही है.
पढ़ें- दिव्यांग को पीटने पर बाप बेटे पर मुकदमा दर्ज, लालबत्ती लगी गाड़ी पुलिस ने की सीज

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अपर जिला शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुशवाहा ने संज्ञान लेते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दुगड्डा को जांच की जिम्मेदारी दे दी है. उन्होंने बताया कि अध्यापिका द्वारा छात्रा को मारपीट करने का तरीका निहायत ही गलत है. घटना के वीडियो में अन्य अध्यापक अध्यापिका को मारपीट न करने की सलाह दे रहे हैं, उसके बाद भी वो मानने को तैयार नहीं है. अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद अध्यापिका के खिलाफ विभागीय सख्त कार्रवाई की जायेगी. बताया जा रहा है कि छात्रा के साथ मारपीट का मामला 4 दिन पूर्व का है.

Last Updated : Jan 11, 2023, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.