श्रीनगरः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है, लेकिन टैक्सी-मैक्सी वाहन चालकों पर अभी भी संकट के बादल छाए हुए हैं. पहले से कोरोना की मार झेल रहे इन वाहन चालकों को चारधाम में यात्रियों की सीमित संख्या के चलते उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. सरकार ने कोरोना काल में बड़ी संख्या में वाहनों को हायर किया था, लेकिन अभी तक उनका भुगतान नहीं किया गया है. जिससे परेशान वाहन चालकों ने कैबिनट मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत करवाया.
पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी एसोसिएशन के सचिव महावीर बहुगुणा ने बताया कि कोरोना काल में उनके वाहनों को कोविड ड्यूटी में लगाया गया था, लेकिन आज तक कई वाहन चालकों को उनकी पेमेंट नहीं दी गई है. कोविड के चलते वाहन चालकों की आर्थिकी काफी प्रभावित हुई है.
ऐसे में उन्होंने वाहनों की फिटनेस की समय सीमा को बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय प्रशासन की ओर से उनके वाहनों को अधिग्रहित किया जाता है, लेकिन उन्हें चुनाव कर्मी के रूप में पहचान नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ेंः बिना E-Pass केदारनाथ नहीं जाने दिया तो रोने लगी महाराष्ट्र की महिला, गिड़गिड़ा रहे यात्री
वहीं, वाहन चालकों की समस्याओं को सुनने के बाद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने इस संबंध में दूरभाष से परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से मौके पर ही वार्ता की. उन्होंने सभी समस्याओं को परिवहन मंत्री को अवगत कराया. इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जो समस्या शासन स्तर की होंगी, उन सभी समस्याओं को शासन स्तर से जल्द निपटा दिया जाएगा. बाकी वाहन चालकों की जो भी समस्या होगी, उस पर सरकार की ओर से कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा.