ETV Bharat / state

पौड़ी में 33 केवी लाइन पर गिरा चीड़ का पेड़, बिजली हुई गुल, ग्रामीण परेशान - पौड़ी की ताजा खबरें

Pine tree fell on 33KV line in Pauriपौड़ी समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को बिजली गुल रही. जिससे सरकारी दफ्तरों में कामकाज नहीं हुआ. वहीं शहर के व्यापारी भी दिनभर बिजली आने की बाट देखते रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 7:55 PM IST

पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही बिजली गुल है. जिससे सरकारी दफ्तर समेत शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठान में कार्य नहीं हो पाए हैं. बताया जा रहा है कि 33केवी लाइन चीड़ का पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई. जिससे दिनभर लाइट गुल रही. ऐसे में शहरवासी बिजली आने का इंतजार करते रहे.

चीड़ का पेड़ गिरने से लाइट रही गुल: ऊर्जा निगम के एसडीओ गोपाल रावत ने बताया कि शनिवार की सुबह ही सत्याखाल के समीप 33 केवी लाइन पर चीड़ का भारी भरकम पेड़ टूटकर गिर गया था. जिससे शहर की बिजली गुल हो गई है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद तत्काल टीम को मौके पर भेजा गया. साथ ही लाइन को श्रीनगर के समीप से शट डाउन किया गया.

ये भी पढ़ें: बागेश्वर की गरुड़ घाटी में बारिश से तबाही, छह गांवों की बिजली गुल

पेड़ को काटने में 4 से 5 घंटे का लगा समय: गोपाल रावत ने बताया कि करीब एक दर्जन तकनीकी कार्मिकों और मजदूरों को लाइन की मरम्मत के लिए तैनात किया गया है. लाइन के ऊपर गिरे पेड़ को काटने में 4 से 5 घंटे का समय लग गया है. कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को लाइन से हटाया गया. इसके बाद ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने लाइन को दुरूस्त किया. जिससे शाम 6 बजे बिजली की आपूर्ति बहाल हो सकी.

ये भी पढ़ें: अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान, ऊर्जा निगम के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, भ्रष्टाचार का भी लगाया आरोप

पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही बिजली गुल है. जिससे सरकारी दफ्तर समेत शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठान में कार्य नहीं हो पाए हैं. बताया जा रहा है कि 33केवी लाइन चीड़ का पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई. जिससे दिनभर लाइट गुल रही. ऐसे में शहरवासी बिजली आने का इंतजार करते रहे.

चीड़ का पेड़ गिरने से लाइट रही गुल: ऊर्जा निगम के एसडीओ गोपाल रावत ने बताया कि शनिवार की सुबह ही सत्याखाल के समीप 33 केवी लाइन पर चीड़ का भारी भरकम पेड़ टूटकर गिर गया था. जिससे शहर की बिजली गुल हो गई है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद तत्काल टीम को मौके पर भेजा गया. साथ ही लाइन को श्रीनगर के समीप से शट डाउन किया गया.

ये भी पढ़ें: बागेश्वर की गरुड़ घाटी में बारिश से तबाही, छह गांवों की बिजली गुल

पेड़ को काटने में 4 से 5 घंटे का लगा समय: गोपाल रावत ने बताया कि करीब एक दर्जन तकनीकी कार्मिकों और मजदूरों को लाइन की मरम्मत के लिए तैनात किया गया है. लाइन के ऊपर गिरे पेड़ को काटने में 4 से 5 घंटे का समय लग गया है. कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को लाइन से हटाया गया. इसके बाद ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने लाइन को दुरूस्त किया. जिससे शाम 6 बजे बिजली की आपूर्ति बहाल हो सकी.

ये भी पढ़ें: अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान, ऊर्जा निगम के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, भ्रष्टाचार का भी लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.