पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में चल रही अनियमितताओं के खिलाफ अब छात्र एकजुट होंगे. पौड़ी में आयोजित छात्रों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब तीनों परिसरों के छात्र एकजुट होकर विश्वविद्यालय के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय के कुलपति की ओर से छात्रों की समस्याओं को नहीं सुना जाता है, जिससे छात्र लंबे समय से परेशान हैं. ऐसे में छात्रों ने निर्णय लिया है कि विवि के तीनों परिसरों के छात्र संघ पदाधिकारी एक मोर्चा का गठन कर कार्ययोजना तैयार करेंगे.
श्रीनगर के छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत ने कहा कि गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल तानाशाही रवैया अपना रही हैं. छात्रों की समस्याओं को विवि में गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है, जिससे छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. ऐसा होने से छात्र काफी परेशान हैं.
पढ़ें- हरिद्वार पर कूड़े का 'दाग', कैसे होगा भव्य कुंभ का आयोजन?
जय हो छात्र संगठन के जिलााध्यक्ष आयुष मिंया ने कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया पर ही सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कुलपति पद पर प्रो. नौटियाल की नियुक्ति नियम विरुद्ध हुई है. असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर कुलपति अपने चहेतों को भर्ती कर रही हैं. कुलपति की ओर से की जा रही अनियमिताओं व परिसरों की उपेक्षा के विरोध में अब जल्द ही आंदोलन किया जाएगा. इसके लिए तीनों परिसर के छात्र संघों का एक मोर्चा गठित किया जाएगा.