श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बीएचएम सप्तम सेमेस्टर के छात्रों ने पूर्व निर्धारित तिथियों के अनुसार परीक्षा कराएं जाने की मांग की है. इस दौरान उन्होंने परीक्षाओं को स्थगित किए जाने पर नाराजगी भी व्यक्त की. इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक को दिए ज्ञापन में बीएचएम के छात्रों ने कहा कि परीक्षाएं 21 जनवरी से प्रारंभ होनी थी, लेकिन विवि ने अचानक बिड़ला एवं चौरास परिसर के समस्त सेमेस्टरों की परीक्षाएं निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है.
छात्रों ने कहा कि यदि जल्द हमारी परीक्षाएं आयोजित नहीं कि जाती हैं तो उनके साथ के कई छात्रों की जॉब लगी हुई और फरवरी में ट्रेनिंग होनी है. ऐसे में उनका भविष्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. उन्होंने विवि कुलपति व परीक्षा नियंत्रक से सकारात्मक निर्णय लिए जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: पढ़ेगी बेटी तो बढ़ेगी बेटी, उत्तराखंड तकनीकी विवि की 9 छात्राओं को मिला कैंपस प्लेसमेंट
गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्रों ने कहा कि अगर परीक्षा नहीं करवाई गई तो छात्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. उन्होंने विवि से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करने की बात भी कही. गौरतलब है कि बीएचएम सप्तम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं 21 जनवरी से शुरू होनी थी. कोरोना के बढ़ते केसों के चलते अचानक विवि ने परीक्षाएं निरस्त कर दी.