श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के जय हो छात्र संघ ने कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल की नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का पुतला फूंका. इस दौरान छात्रों ने दोनों से पद से त्याग पत्र देने की मांग की. मामले को कोर्ट तक ले जाने की बात कही.
पढ़ें- सचिवालय संघ चुनावों के लिए मतदान जारी, 2 बजे तक 50 फीसदी हुआ मतदान
जय हो के छात्र नेता आयुष मियां का आरोप है कि विवि में कुलपति की नियुक्ति सीधे-सीधे रुपए देकर हुई है. वहीं विवि में कुलपति की नियुक्ति भी असंवैधानिक रूप से की गई है. नियुक्ति के पैनल में जिन तीन प्रोफेसरों का नाम भेजा गया था. उनमें इनका नाम नहीं था. जबकि नाम ना होने के बाद भी प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की नियुक्ति कुलपति के पद पर की गई, जिसमें भ्रष्टाचार हुआ है.
आयुष मियां ने कहा कि कुलपति की नियुक्ति में भ्रष्टाचार हुआ है. साथ ही अब कुलपति आगे रुपए के बल पर विवि में नियुक्तियां कर रही हैं. इस संबंध में छात्रों ने अब कोर्ट जाने का मन बनाया है. यदि जरूरत पड़ी तो वे सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे.