पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में छात्रों का धरना आठवें दिन खत्म हो गया है. विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों की मांगों का संज्ञान लेते हुए उनकी समस्याओं का समाधान निकाल लिया गया है. पौड़ी परिसर की ओर से सभी छात्रों के साथ की गई बैठक के बाद छात्रों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है.
वहीं छात्रों ने बताया कि उनकी दो मुख्य मांग थी. पहली की यूजी में रिक्त पड़ी सीटों को ऑफलाइन भरा जाए. दूसरी पीजी में प्रवेश के लिए जो दस्तावेज अपलोड नहीं हो रहे थे, उसके लिए भी एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया जाए . वहीं छात्रों और विश्वविद्यालय के बीच हुई वार्ता से हुई सहमति के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-टिहरी बांध प्रभावित पुनर्वास को लेकर दिल्ली में होगी बैठक, विस्थापितों की मिलेगी राहत
छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें बताया गया है कि यूजी में एक ही वर्ष में दो बार प्रवेश नहीं हो सकते हैं, जिसके चलते यूजी में ऑफलाइन प्रवेश नहीं हो पाएंगे. वहीं पीजी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आ रही समस्याओं के समाधान के लिए अब पीजी प्रवेश के लिए एक सप्ताह का वक्त बढ़ा दिया गया है, ताकि पीजी में प्रवेश लेने वाले छात्र आसानी से अपना प्रवेश फॉर्म भर पाएं.
वहीं पौड़ी के परिसर निदेशक आरएस नेगी ने बताया कि छात्रों की मांगें विवि स्तर की थीं, जिसकी जानकारी उन्होंने विवि को देते हुए जल्द समाधान निकालने का आग्रह किया था. आने वाले समय में भी उन्हें उम्मीद है कि छात्रों के समक्ष आने वाली समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा.