ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि के छात्रसंघ चुनाव परिणाम पर छात्रों ने जताई धांधली की आशंका, दी धमकी - student union election results

हाल ही में संपन्न हुए श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के नतीजों में छात्रों ने धांधली की आशंका जताई है. छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशियों का कहना है कि चुनाव में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का खुला उल्लघंन हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 2:45 PM IST

श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि (Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal Central University) के बिड़ला परिसर के छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाया है. छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशियों का कहना है कि चुनाव में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का उल्लंघन (Violation of Lyngdoh recommendations in elections) हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि ग्रीवांस सेल जल्द से छात्रसंघ चुनाव की रिपोर्ट छात्रों को नहीं देती है तो वह दीक्षांत समारोह और छात्रसंघ उद्घाटन समारोह को बाध्य करने के लिए विवश होंगे. छात्रसंघ चुनाव-2022 के प्रत्याशियों ने गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण के कार्यालय पहुंचकर छात्रसंघ चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाया.

छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे कैवल्य जखमोला, अमन पंत, वैभव सकलानी और सचिव पद प्रत्याशी सूरज नेगी, चैतन्य कुकरेती ने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा छात्रसंघ चुनाव की हुई मतगणना का ब्यौरा नहीं दिया गया है, जो कि चुनाव में धांधली के संकेत देता है. उन्होंने कहा कि चुनाव में ना तो वीडियोग्राफी करवाई गई और ना ही मतगणना के बाद किसी भी अभिकर्ता के समक्ष मतपेटियों को सील किया गया. साथ ही उनके हस्ताक्षर भी नहीं लिए गए हैं. इसके अलावा अवैध मतों की कोई जानकारी भी नहीं दी गई. जो कि सीधे-सीधे चुनाव में अनियमितता एवं धांधली होना दर्शाता है.
ये भी पढ़ेंः दून के विज्ञापन एजेंसी मालिक से ₹32 लाख की ठगी, गुरुग्राम के होटल व्यवसायी दंपति पर FIR दर्ज

उन्होंने मतगणना से जुड़ी सभी जानकारियों को सार्वजनिक किए जाने एंव बूथ वार पड़े सभी मतों की जांच किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द से छात्रसंघ चुनाव से जुड़ी मांग पर रिपोर्ट नहीं सौंपी जाती है और कार्रवाई नहीं होती है तो वह दीक्षांत समारोह और छात्रसंघ उद्घाटन समारोह को बाध्य करने के लिए विवश होंगे. वहीं, गढ़वाल विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. एमएस नेगी ने छात्रों की मांग पर सकारात्मक आश्वासन दिया.

NSUI ने लगाया आरोपः डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के एनएसयूआई छात्र संगठन ने कोटद्वार कॉलेज व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कोटद्वार कॉलेज में अध्यनरत छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. NSUI कोटद्वार इकाई के छात्रों का कहना है कि कोटद्वार पीजी कॉलेज व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने कुछ विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए है. अग्रिम शिक्षण सत्र के आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर घोषित कर दी गई है. जिन विद्यार्थियों के परिणाम घोषित हुए उनमें 60 प्रतिशत छात्र फेल किए गए हैं. छात्रों के साल भर मेहनत पर कोटद्वार कॉलेज व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है.

श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि (Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal Central University) के बिड़ला परिसर के छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाया है. छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशियों का कहना है कि चुनाव में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का उल्लंघन (Violation of Lyngdoh recommendations in elections) हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि ग्रीवांस सेल जल्द से छात्रसंघ चुनाव की रिपोर्ट छात्रों को नहीं देती है तो वह दीक्षांत समारोह और छात्रसंघ उद्घाटन समारोह को बाध्य करने के लिए विवश होंगे. छात्रसंघ चुनाव-2022 के प्रत्याशियों ने गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण के कार्यालय पहुंचकर छात्रसंघ चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाया.

छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे कैवल्य जखमोला, अमन पंत, वैभव सकलानी और सचिव पद प्रत्याशी सूरज नेगी, चैतन्य कुकरेती ने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा छात्रसंघ चुनाव की हुई मतगणना का ब्यौरा नहीं दिया गया है, जो कि चुनाव में धांधली के संकेत देता है. उन्होंने कहा कि चुनाव में ना तो वीडियोग्राफी करवाई गई और ना ही मतगणना के बाद किसी भी अभिकर्ता के समक्ष मतपेटियों को सील किया गया. साथ ही उनके हस्ताक्षर भी नहीं लिए गए हैं. इसके अलावा अवैध मतों की कोई जानकारी भी नहीं दी गई. जो कि सीधे-सीधे चुनाव में अनियमितता एवं धांधली होना दर्शाता है.
ये भी पढ़ेंः दून के विज्ञापन एजेंसी मालिक से ₹32 लाख की ठगी, गुरुग्राम के होटल व्यवसायी दंपति पर FIR दर्ज

उन्होंने मतगणना से जुड़ी सभी जानकारियों को सार्वजनिक किए जाने एंव बूथ वार पड़े सभी मतों की जांच किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द से छात्रसंघ चुनाव से जुड़ी मांग पर रिपोर्ट नहीं सौंपी जाती है और कार्रवाई नहीं होती है तो वह दीक्षांत समारोह और छात्रसंघ उद्घाटन समारोह को बाध्य करने के लिए विवश होंगे. वहीं, गढ़वाल विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. एमएस नेगी ने छात्रों की मांग पर सकारात्मक आश्वासन दिया.

NSUI ने लगाया आरोपः डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के एनएसयूआई छात्र संगठन ने कोटद्वार कॉलेज व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कोटद्वार कॉलेज में अध्यनरत छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. NSUI कोटद्वार इकाई के छात्रों का कहना है कि कोटद्वार पीजी कॉलेज व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने कुछ विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए है. अग्रिम शिक्षण सत्र के आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर घोषित कर दी गई है. जिन विद्यार्थियों के परिणाम घोषित हुए उनमें 60 प्रतिशत छात्र फेल किए गए हैं. छात्रों के साल भर मेहनत पर कोटद्वार कॉलेज व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है.

Last Updated : Nov 23, 2022, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.