ETV Bharat / state

पौड़ी में सेमीनार के दौरान मंच पर बेहोश होकर गिरी छात्रा, समय पर इलाज नहीं मिलने से हुई मौत - कॉलेज में सेमिनार

पौड़ी के जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में सेमीनार के दौरान एक छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी. जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई. अब छात्रों ने कॉलेज में डॉक्टर की तैनाती की मांग की है.

छात्रा की मौत पर छात्रों में रोष.
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 9:45 PM IST

पौड़ी: प्रदेश के कई हिस्से अभी भी ऐसे हैं जहां दूर-दूर तक लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही हैं. इसके चलते गुरुवार को जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं ने मिलकर कॉलेज प्रशासन से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की मांग की है. छात्रों का कहना है कि कॉलेज में एक डॉक्टर की तैनाती होनी चाहिए, जिससे इमरजेंसी में पीड़ित छात्रों का इलाज हो सके.

यह भी पढ़ें: ये है उत्तराखंड की चलती फिरती कंप्यूटर लैब, एक साथ 22 बच्चे ले सकेंगे ट्रेनिंग

दरअसल छात्रों के स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग ने तूल पकड़ लिया है. गुरुवार को कॉलेज में सेमीनार का आयोजन किया गया. जिसमें मंच से एक छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर गई. हैरानी की बात तो यह थी कि इलाज के लिए वहां कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था. कॉलेज में कोई डॉक्टर न होने के चलते छात्रा को उपचार के लिए कॉलेज से पौड़ी ले जाना पड़ा. वहीं जिस एंबुलेंस में छात्रा को भेजा गया, उस एंबुलेंस में लगे उपकरणों को चलाने वाला कोई कर्मी उपलब्ध नहीं था. छात्रा की हालत अधिक बिगड़ने पर पौड़ी पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

छात्रा की मौत पर छात्रों में रोष.

यह भी पढ़ें: अतिक्रमण पर कार्रवाई होता देख महिला हुई बेहोश, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से लगा रहे ये गुहार

सभी विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रशासन से मांग है कि जो घटना उनके कॉलेज में हुई वह आने वाले समय में किसी भी छात्र-छात्राओं के साथ नहीं होनी चाहिए. इसके लिए कॉलेज प्रशासन को बेहतर डॉक्टर और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था करनी होगी. छात्रों में इस घटना को लेकर रोष है. उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन के ढीले रवैये से छात्रा की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: भिकियासैंण-मर्चूला मार्ग को लेकर हाई कोर्ट का सख्त रुख, कहा-30 नवंबर तक मलबा हटाएं

वहीं इस मामले में कॉलेज के रजिस्ट्रार एचएस भदौरिया ने कहा कि कॉलेज प्रशासन लंबे समय से डॉक्टरों की मांग को लेकर विज्ञापन जारी कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई भी डॉक्टर यहां आने को तैयार नहीं हुया. जिसके चलते छात्र-छात्राओं को परेशान होना पड़ता है. साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज में जल्द ही चिकित्सक उपलब्ध कराने का वह पूरा प्रयास करेंगे.

पौड़ी: प्रदेश के कई हिस्से अभी भी ऐसे हैं जहां दूर-दूर तक लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही हैं. इसके चलते गुरुवार को जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं ने मिलकर कॉलेज प्रशासन से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की मांग की है. छात्रों का कहना है कि कॉलेज में एक डॉक्टर की तैनाती होनी चाहिए, जिससे इमरजेंसी में पीड़ित छात्रों का इलाज हो सके.

यह भी पढ़ें: ये है उत्तराखंड की चलती फिरती कंप्यूटर लैब, एक साथ 22 बच्चे ले सकेंगे ट्रेनिंग

दरअसल छात्रों के स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग ने तूल पकड़ लिया है. गुरुवार को कॉलेज में सेमीनार का आयोजन किया गया. जिसमें मंच से एक छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर गई. हैरानी की बात तो यह थी कि इलाज के लिए वहां कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था. कॉलेज में कोई डॉक्टर न होने के चलते छात्रा को उपचार के लिए कॉलेज से पौड़ी ले जाना पड़ा. वहीं जिस एंबुलेंस में छात्रा को भेजा गया, उस एंबुलेंस में लगे उपकरणों को चलाने वाला कोई कर्मी उपलब्ध नहीं था. छात्रा की हालत अधिक बिगड़ने पर पौड़ी पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

छात्रा की मौत पर छात्रों में रोष.

यह भी पढ़ें: अतिक्रमण पर कार्रवाई होता देख महिला हुई बेहोश, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से लगा रहे ये गुहार

सभी विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रशासन से मांग है कि जो घटना उनके कॉलेज में हुई वह आने वाले समय में किसी भी छात्र-छात्राओं के साथ नहीं होनी चाहिए. इसके लिए कॉलेज प्रशासन को बेहतर डॉक्टर और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था करनी होगी. छात्रों में इस घटना को लेकर रोष है. उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन के ढीले रवैये से छात्रा की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: भिकियासैंण-मर्चूला मार्ग को लेकर हाई कोर्ट का सख्त रुख, कहा-30 नवंबर तक मलबा हटाएं

वहीं इस मामले में कॉलेज के रजिस्ट्रार एचएस भदौरिया ने कहा कि कॉलेज प्रशासन लंबे समय से डॉक्टरों की मांग को लेकर विज्ञापन जारी कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई भी डॉक्टर यहां आने को तैयार नहीं हुया. जिसके चलते छात्र-छात्राओं को परेशान होना पड़ता है. साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज में जल्द ही चिकित्सक उपलब्ध कराने का वह पूरा प्रयास करेंगे.

Intro:जी बी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में आज कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं ने मिलकर कॉलेज प्रशासन से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की मांग की। छात्र छात्राओं ने कहा कि कॉलेज में डॉक्टर तक उपलब्ध नही है और जो एंबुलेंस कॉलेज के लिए रखी गई है उसमें लगे उपकरण को चलाने वाला भी कोई नही हैं। सभी विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रशासन से मांग की है कि जो घटना कल उनके कॉलेज में हो हुई वह आने वाले समय में किसी भी छात्र छात्राओं के साथ नहीं होनी चाहिए इसके लिए कॉलेज प्रशासन बेहतर डॉक्टर और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था करनी होगी।


Body:कॉलेज के छात्र अंकुश व भानु ने बताया कि कल सेमिनार के दौरान एक छात्रा की गिरने से मौत हो गई यदि कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाएं होती तो डॉक्टर की मदद से उसे बचाया जा सकता था डॉक्टर ना होने के चलते छात्रा को उपचार के लिए कॉलेज से पौड़ी ले जाया गया वही जिस एंबुलेंस में छात्रा को भेजा गया एंबुलेंस लगे उपकरणों को चलाने वाला व्यक्ति तक उपलब्ध नहीं था जिस कारण पौड़ी पहुंचने से पहले छात्रा की मौत हो गई छात्रों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जो घटना कल कालेज में घटी वह आने वाले समय में किसी के साथ ना हो इसके लिए कॉलेज प्रशासन को यहां पर अच्छी स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था करनी होगी यहां पर किसी भी विद्यार्थी को कोई भी समस्या हो उसके लिए उसे सीधे पौड़ी जाना पड़ता है इसलिए वह मांग करते हैं कि यहां पर डॉक्टर,फार्मासिस्ट व स्वास्थ्य से संबंधित सभी व्यवस्थाएं होनी चाहिए। बाईट-अंकुश बाईट-भानु उपाध्याय


Conclusion:कॉलेज के रजिस्ट्रार एच.एस भदौरिया ने कहा कि कल बुधवार उनके कॉलेज में सेमिनार के दौरान एक छात्रा की गिरकर घायल हो गई छात्रा को उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। कालेज प्रशासन लंबे समय से डॉक्टर की मांग को लेकर विज्ञप्ति जारी कर रहा है लेकिन अभी तक कोई भी डॉक्टर यहां आने को तैयार नहीं हुआ है जिसके चलते छात्र छात्राओं को परेशान होना पड़ता है। कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द उनके कॉलेज में एक डॉक्टर की तैनाती हो ताकि जिन भी छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य से सम्बंधित कोई भी समस्या होती है उसके लिए उन्हें पौड़ी न जाना पड़े और उनका सारा उपचार कॉलेज में ही हो सके। बाईट-एचएस भदौरिया(रजिस्ट्रार)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.