ETV Bharat / state

थलीसैण में आवारा कुत्तों का आतंक, 8 लोगों को काटा, सभी हॉस्पिटल में भर्ती - पौड़ी लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है. पौड़ी के थलीसैंण ब्लॉक में कुत्तों की वजह से लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं. ग्रामीण अपने बच्चों के स्कूल भी नहीं भेज रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 9:51 PM IST

पौड़ी: थलीसैंण ब्लॉक के तीन गांवों में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा (stray dog terror in Thalisain) है. आवारा कुत्ते अभी तक 8 लोगों को काटकर घायल कर चुके (dogs bitten 8 people) हैं. कुत्तों के हमले में घायल तीन ग्रामीणों को देघाट और पांच ग्रामीणों को बुंगीधार अस्पताल में भर्ती कराया है.

तीनों गांवों में कुत्तों का आतंक इस कदर है कि ग्रामीण डर के मारे बच्चों को स्कूल भेजने से भी कतरा रहे हैं. विकासखंड थलीसैंण के चौथान पट्टी स्थित जैंती, डांग और किमवाड़ी गांव में आवारा कुत्ते घूम रहे हैं, जिनसे लोग काफी डरे हुए हैं. जैंती गांव के ग्रामीण बलवंत ‌सिंह जेंतवाल ने बताया कि जैंती गांव में भागुली देवी, विमला देवी, डांग गांव में ग्रामीण ठाकुर ‌सिंह और किमवाड़ी गांव में आवारा कुतों ने हमला कर हीरा सिंह, आनंद सिंह नेगी, केशर सिंह, कला देवी व भीम सिंह को घायल कर दिया है.
पढ़ें- स्कूल जाने के लिए यहां बच्चे रोज खेलते हैं मौत का खेल, बांस बल्ली के सहारे चल रही जिंदगानी

उन्होंने बताया कि भागुली देवी, विमला देवी व एक अन्य ग्रामीण उपचार कराने देघाट अस्पताल (अल्मोड़ा) गए. जहां उपचार के साथ ही ग्रामीणों ने रैबीज का टीका भी लगवाया. जबकि किमवाड़ी में कुत्ते के हमले में घायल पांच लोगों को 108 सेवा के सहयोग से बुंगीधार अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ग्रामीणों का उपचार व टीकाकरण किया जा रहा है.

जेंतवाल ने कहा कि आवारा कुत्तों के हमलों को जल्द नियंत्रित किए जाने के लिए पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से सकारात्मक पहल सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि आवारा कुत्ते के हमले के डर से ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे हैं. राजकीय पशु चिकित्सालय थलीसैण के प्रभारी व फार्मसिस्ट रविदेव स‌िंह राहुल ने कहा कि क्षेत्र में आवारा कुत्ते के हमले में ग्रामीणों के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.

पौड़ी: थलीसैंण ब्लॉक के तीन गांवों में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा (stray dog terror in Thalisain) है. आवारा कुत्ते अभी तक 8 लोगों को काटकर घायल कर चुके (dogs bitten 8 people) हैं. कुत्तों के हमले में घायल तीन ग्रामीणों को देघाट और पांच ग्रामीणों को बुंगीधार अस्पताल में भर्ती कराया है.

तीनों गांवों में कुत्तों का आतंक इस कदर है कि ग्रामीण डर के मारे बच्चों को स्कूल भेजने से भी कतरा रहे हैं. विकासखंड थलीसैंण के चौथान पट्टी स्थित जैंती, डांग और किमवाड़ी गांव में आवारा कुत्ते घूम रहे हैं, जिनसे लोग काफी डरे हुए हैं. जैंती गांव के ग्रामीण बलवंत ‌सिंह जेंतवाल ने बताया कि जैंती गांव में भागुली देवी, विमला देवी, डांग गांव में ग्रामीण ठाकुर ‌सिंह और किमवाड़ी गांव में आवारा कुतों ने हमला कर हीरा सिंह, आनंद सिंह नेगी, केशर सिंह, कला देवी व भीम सिंह को घायल कर दिया है.
पढ़ें- स्कूल जाने के लिए यहां बच्चे रोज खेलते हैं मौत का खेल, बांस बल्ली के सहारे चल रही जिंदगानी

उन्होंने बताया कि भागुली देवी, विमला देवी व एक अन्य ग्रामीण उपचार कराने देघाट अस्पताल (अल्मोड़ा) गए. जहां उपचार के साथ ही ग्रामीणों ने रैबीज का टीका भी लगवाया. जबकि किमवाड़ी में कुत्ते के हमले में घायल पांच लोगों को 108 सेवा के सहयोग से बुंगीधार अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ग्रामीणों का उपचार व टीकाकरण किया जा रहा है.

जेंतवाल ने कहा कि आवारा कुत्तों के हमलों को जल्द नियंत्रित किए जाने के लिए पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से सकारात्मक पहल सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि आवारा कुत्ते के हमले के डर से ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे हैं. राजकीय पशु चिकित्सालय थलीसैण के प्रभारी व फार्मसिस्ट रविदेव स‌िंह राहुल ने कहा कि क्षेत्र में आवारा कुत्ते के हमले में ग्रामीणों के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.