श्रीनगर: इसे विडंबना ही कहेंगे कि अलग राज्य बनाने के लिए अपना सब कुछ समर्पित करने वाले राज्य आंदोलनकारियों को पेंशन के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. जनपद पौड़ी के 39 राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. जबकि सरकार द्वारा इन सभी आंदोलनकारियों के कार्ड भी बनवाये गए हैं. मामले में आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया है.
राज्य आंदोलनकारियों का कहना है कि 2017 में 39 राज्य आंदोलनकारियों के राज्य सरकार द्वारा कार्ड तो बनवाये गए, लेकिन मात्र चार लोगों की पेंशन इन कार्ड के जरिये लगाई गई है. बाकी सभी लोगों की पेंशन नहीं लग पाई है. राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने भी अपनी समस्या को रखा था.
पढ़ें- मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बदरीनाथ पहुंचे धामी, मंदिर में कर रहे पूजा-अर्चना
परेशानी से आजिज होकर आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने राज्य आंदोलनकारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.