श्रीनगर: तोताघाटी में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की परेशानियों के देखते हुए उपजिलाधिकारी ने पीडब्लूडी राष्ट्रीय राजमार्ग खंड श्रीनगर समेत कार्यदायी संस्था को नोटिस भेजा है. जिन्हें नोटिस भेजा हैं उन्हें 19 अक्टूबर को एसडीएम कोर्ट में पेश होना है.
तोताघाटी में पिछले छह महीने से काम चल रहा है, जिसका कारण कई बार बदरीनाथ नेशनल हाईवे को बंद करना पड़ा. यहां काम कर रही एजेंसियों के अनुरोध पर पीडब्लूडी तीन बार क्लोज़र ले चुका है, लेकिन 22 मार्च से अब तक (बीच में कुछ दिन छोड़कर ) सड़क खुल नहीं पाई है. अब एजेंसियों ने 17 अक्टूबर तक सड़क खोलने का दावा किया है.
पढ़ें- उत्तराखंड राज्यसभा चुनाव: जानिए कौन बनेगा FACE, किन दिग्गजों के बीच लगी है रेस
सड़क अवरुद्ध होने की वजह से पहाड़ के लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. ऋषिकेश जाने के लिए लोगों को ज्यादा दूरी तय करनी पड़ रही है. सबसे अधिक परेशानी का सामना मरीजों को करना पड़ रहा है. इसके अलावा ये रास्ता बंद होने से पहाड़ की सप्लाई चेन भी टूट गई है.
एसडीएम आकांक्षा वर्मा ने बताया कि राजमार्ग बंद होने से जनता को परेशानी हो रही है. आवागमन के रास्ते में रुकावट हो गई है. कई बार यातायात बंदी की अनुमति दी गई, लेकिन विभाग काम पूरा नहीं कर पाया. सार्वजिनक अवरोध को देखते हुए पीडब्लूडी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता और एजेंसियों के प्रोजेक्ट मैनेजर के नाम से नोटिस जारी किए गए हैं. संबंधित अधिकारियों को 19 अक्टूबर को एसडीएम कोर्ट में जवाब देना होगा.