श्रीनगर: मोहित पंवार ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. मोहित ने गेट एंट्रेंस टेस्ट में जियो मैट्रिक्स की नेशनल मेरिट में पहला स्थान प्राप्त किया है. मोहित की इस उपलब्धि से उसके माता पिता फूले नहीं समा रहे हैं. पिता इस उपलब्धि का श्रेय मोहित की मेहनत और उसके अध्यापकों की बेहतर गाइडेंस को दे रहे हैं.
वही, मोहित ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि वे आईआईटी में एडमिशन लेकर देश सेवा करना चाहते है. मोहित ने बताया कि उन्होंने पहले से ही प्रण किया था कि वे अपनी मेहनत से एक दिन आईआईटी में एडमिशन लेंगे. इसके लिए वे कड़ी मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई कर रहे थे. वे 8 से 10 घंटे तक पढ़ाई करते थे. इसके लिए उनके टीचर भी उन्हें गाइड किया करते थे. इंट्रेस टेस्ट में निकलने के लिए वे क्वालिटी बेस कोर्स को पढ़ा करते थे.
ये भी पढ़ें: धामी 23 मार्च को लेंगे CM पद की शपथ, PM मोदी-शाह होंगे शामिल, मेगा इवेंट होगा LIVE
उन्होंने कहा जो छात्र हायर एजुकेशन में आगे बढ़ना चाहते हैं. उन्हें ध्यान लगा कर पढ़ाई करनी चाहिए. पहले से ही अपने गोल सेट करके रखे सफलता जरूर मिलेगी. वही मोहित के पिता एमएस पंवार ने कहा बेटे की सफलता से उनका सर ऊंचा हुआ है. बेटा पढ़ाई में बहुत मेहनत करता था, जिसके कारण वो आज सफल हुआ है.
बता दें कि मोहित पंवार की प्राथमिक से लेकर इंटर तक कि पढ़ाई श्रीनगर के सेंथ थेरेसस कॉन्वेंट स्कूल से हुई है. मोहित का पूरा परिवार श्रीनगर के भक्तयाना में रहता है. मोहित के पीता आईटीआई श्रीनगर में कार्यरत है.