श्रीनगर: धीमा जहर स्मैक अब गांव-कस्बों के किशोरों-युवाओं तक पहुंच गया है. जिसकी गिरफ्त में युवा वर्ग आता जा रहा है. प्रदेश में किशोर व युवा स्मैक की लत का शिकार बनते जा रहे हैं. वहीं, श्रीनगर में पुलिस युवाओं को नशे से दूर करने के लिए काउंसलिंग का सहारा ले रही है.
गौर हो कि श्रीनगर क्षेत्र में नशे की लत ने युवाओं को पूरी तरह से अपनी जद में ले लिया है. स्मैक का नशा करने वाले युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है.पहले दिन 25 स्मैक के आदि छात्रों का मनोचिकित्सक मोहित सैनी द्वारा काउंसलिंग की गई. छात्रों को नशे से दूर रहने, परिवार के साथ रहने, पढ़ाई लिखाई, मनोरंजन और खेल की जानकारी दी जा रही है.
पढ़ें- पुलिस ने छह चोरों को किया गिरफ्तार, अब सलाखों के पीछे काटनी होगी जिंदगी
साथ में छात्रों को टाइम मैनेजमेंट कर अपनी दिन चर्या व्यतीत करने के बारे में बताया जा रहा है. एसएसपी पी रेणुका ने बताया कि काउंसलिंग की शुरूआत श्रीनगर से की जा रही है. जिसमें मनोचिकित्सक की भी मदद ली जा रही है. पहले चरण में 25 युवाओं को काउंसलिंग दी जा रही है, इसके बाद इनके बैच को बढ़ाया जाएगा. इन्हें सेल्फ मोटिवेट कर नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.