ETV Bharat / state

सफेद हाथी बनी श्रीनगर की मॉडर्न आंचल डेयरी, आधा अधूरा निर्माण छोड़कर भागा ठेकेदार! - modern Aanchal Dairy became white elephant

श्रीनगर में पिछले एक साल से बन रहा मॉडर्न आंचल डेयरी इन दिनों सफेद हाथी बन गया है. क्योंकि इसका निर्माण कार्य कर रहा ठेकेदार काम बीच में छोड़कर भाग चुका है. वहीं, मॉडर्न आंचल डेयरी के नाम पर सिर्फ टिन शेड लगाया गया है, जिसमें 9 लाख रुपए खर्च कर दिए गए.

srinagar
srinagar
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 3:51 PM IST

सफेद हाथी बनी श्रीनगर की मॉडर्न आंचल डेयरी

श्रीनगर: पिछले एक साल से आधा अधूरा बना मॉडर्न आंचल डेयरी का टिन शेड लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है. इस टिन शेड को बनाने में दुग्ध विकास निगम ने 9 लाख रुपये की धनराशि खर्च कर दी, लेकिन आज एक साल बाद भी इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. वहीं, इसका निर्माण करने वाला ठेकेदार आधा अधूरा काम करके हाथ पीछे खींच कर चला गया.

अब ये टिन शेड सफेद हाथी बनकर आंचल डेयरी के समुख खड़ा है, इस मॉडर्न डेयरी के जरिए 50 गायों का पालन पोषण, दूध निकालने की प्रकिया और उससे खाद्य पदार्थों का निर्माण किया जाना था. गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत जब दुग्ध विकास मंत्री थे. तब उन्होंने श्रीनगर स्थित आंचल डेयरी को मॉडर्न डेयरी बनाने की योजना तैयार की थी. जिसके तहत आंचल डेयरी को एनसीटीसी योजना (राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना) के तहत 99 लाख रुपये की वित्तिय सहायता दी जानी थी.
ये भी पढ़ें: देशभर से चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं को होगी आसानी, इन 7 भाषाओं में जारी होगी हेल्थ SOP

जिसकी प्रथम किस्त के तौर पर श्रीनगर आंचल डेयरी को 36 लाख रुपये की धनराशि भी अवमुक्त कर दी गयी थी, लेकिन ठेकेदार ने आधा अधूरा निर्माण करने के बाद कार्य बीच में ही छोड़ दिया. मजबूरन आंचल डेयरी को फरवरी 2021 से मार्च 2022 तक हर माह 66 हजार रुपये हर माह किस्त के तौर पर देनी पड़ी, लेकिन विडंबना है की आज अप्रैल 2023 बीत जाने के बाद भी ये मॉडर्न डेयरी नहीं बन पाई.

आंचल डेयरी श्रीनगर के प्रधान प्रबंधक जीएस मौर्य ने बताया कि इस मॉडर्न डेयरी के फिर से निर्माण के लिए शासन को पत्र भेजे थे. शासन ने इस कार्य को फिर से कराने की अनुमति दे दी है. अब इस कार्य को थर्ड पार्टी से करवाया जाएगा, जिसका कार्य जल्द शुरु करने को लेकर कार्य योजना बनाई जा रही हैं.

सफेद हाथी बनी श्रीनगर की मॉडर्न आंचल डेयरी

श्रीनगर: पिछले एक साल से आधा अधूरा बना मॉडर्न आंचल डेयरी का टिन शेड लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है. इस टिन शेड को बनाने में दुग्ध विकास निगम ने 9 लाख रुपये की धनराशि खर्च कर दी, लेकिन आज एक साल बाद भी इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. वहीं, इसका निर्माण करने वाला ठेकेदार आधा अधूरा काम करके हाथ पीछे खींच कर चला गया.

अब ये टिन शेड सफेद हाथी बनकर आंचल डेयरी के समुख खड़ा है, इस मॉडर्न डेयरी के जरिए 50 गायों का पालन पोषण, दूध निकालने की प्रकिया और उससे खाद्य पदार्थों का निर्माण किया जाना था. गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत जब दुग्ध विकास मंत्री थे. तब उन्होंने श्रीनगर स्थित आंचल डेयरी को मॉडर्न डेयरी बनाने की योजना तैयार की थी. जिसके तहत आंचल डेयरी को एनसीटीसी योजना (राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना) के तहत 99 लाख रुपये की वित्तिय सहायता दी जानी थी.
ये भी पढ़ें: देशभर से चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं को होगी आसानी, इन 7 भाषाओं में जारी होगी हेल्थ SOP

जिसकी प्रथम किस्त के तौर पर श्रीनगर आंचल डेयरी को 36 लाख रुपये की धनराशि भी अवमुक्त कर दी गयी थी, लेकिन ठेकेदार ने आधा अधूरा निर्माण करने के बाद कार्य बीच में ही छोड़ दिया. मजबूरन आंचल डेयरी को फरवरी 2021 से मार्च 2022 तक हर माह 66 हजार रुपये हर माह किस्त के तौर पर देनी पड़ी, लेकिन विडंबना है की आज अप्रैल 2023 बीत जाने के बाद भी ये मॉडर्न डेयरी नहीं बन पाई.

आंचल डेयरी श्रीनगर के प्रधान प्रबंधक जीएस मौर्य ने बताया कि इस मॉडर्न डेयरी के फिर से निर्माण के लिए शासन को पत्र भेजे थे. शासन ने इस कार्य को फिर से कराने की अनुमति दे दी है. अब इस कार्य को थर्ड पार्टी से करवाया जाएगा, जिसका कार्य जल्द शुरु करने को लेकर कार्य योजना बनाई जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.