श्रीनगरः पहाड़ों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कड़ाके की ठंड से पहाड़ों का जनजीवन रुक सा गया है. आधा दिन निकल जाने के बाद धूप खिल रही है.जिससे लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है. वहीं कड़ाके की ठंड को देखते हुए हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपने तीनों परिसरों में एक जनवरी से अवकाश की घोषणा कर दी है.
गौर हो कि पहाड़ों पर पड़ रही जबरदस्त कड़ाके की ठंड के कारण हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने पौड़ी, श्रीनगर, टिहरी स्थित तीनों परिसरों में अवकाश की घोषणा कर दी है साथ ही कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल ने आदेश जारी कर कहा है कि 1 जनवरी से 18 जनवरी तक विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में शीतकालीन अवकाश रहेगा.
इसे भी पढ़ेः देवभूमि में हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोग हलकान, ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
वहीं, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय विधिवत रूप से 19 जनवरी को खुलेगा. इस दौरान राजकीय अवकाश को छोड़ कर सभी दिन कार्यालय यथावत खुले रहेंगे. विवि के छात्र अधिष्ठाता प्रो पीएस राणा ने बताया कि ठंड के कारण विवि के तीनों परिसर 1 जनवरी से बंद रहेंगे. लेकिन विवि के कार्यालयों में कार्य यथावत जारी रहेगा.