पौड़ी: प्रदेशभर में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. उधर, भाजपा के नेता दिल्ली और देहरादून से लौटकर होम क्वारंटाइन होने के बजाय लोगों से मिलने पहुंच रहे हैं. इसका चौतरफा विरोध किया जा रहा है. उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने भी इसका पुरजोर विरोध शुरू कर दिया है.
उत्तराखंड क्रांति दल के जिला प्रवक्ता विपिन रावत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता दिल्ली और देहरादून से आकर सीधे लोगों से रूबरू हो रहे हैं. इससे वो नेता पहाड़ी क्षेत्र की आवाम में भी संक्रमण का खतरा बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज इसका जीता-जागता उदाहरण हैं. ऐसे में अब प्रदेश सरकार को जल्द ही कड़े फैसले लेने होंगे.
ये भी पढ़ें: हाशिए पर लोक कलाकार: दर-दर ठोकरें खाते संस्कृति के 'रक्षक', लॉकडाउन ने बिगाड़े हालात
जिला प्रवक्ता विपिन रावत ने कहा कि जैसे प्रदेश सरकार नियम तोड़ने वाले आम लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, वैसे ही जल्द से जल्द इन नेताओं के खिलाफ भी आपदा एक्ट के तहत कार्रवाई करनी चाहिए.