ETV Bharat / state

कोटद्वार नगर निगम में कूड़ा निस्तारण की समस्या, विधानसभा अध्यक्ष ने शहरी विकास सचिव को दिये निर्देश

विधानसभा भवन देहरादून में आयोजित बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द कोटद्वार में कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रंचिंग ग्राउंड बनाए जाने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि कोटद्वार में ट्रंचिंग ग्राउंड ना होने से वहां रोजाना निकलने वाले कचरे का निस्तारण (garbage disposal) एक बड़ी समस्या बन गई है.

Uttarakhand latest news
कोटद्वार नगर निगम में कूड़ा निस्तारण की समस्या
author img

By

Published : May 21, 2022, 4:16 PM IST

कोटद्वार: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण (Speaker Ritu khanduri bhusan) ने नगर निगम कोटद्वार में कूड़े के निस्तारण के लिए ट्रंचिंग ग्राउंड एवं मोटर नगर के गड्ढे की समस्या को लेकर शहरी विकास विभाग के प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन के साथ बैठक की. इस दौरान कोटद्वार नगर निगम के नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी भी मौजूद रहे.

विधानसभा भवन देहरादून में आयोजित बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द कोटद्वार में कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रंचिंग ग्राउंड बनाए जाने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि कोटद्वार में ट्रंचिंग ग्राउंड ना होने से वहां रोजाना निकलने वाले कचरे का निस्तारण एक बड़ी समस्या बन गई है.

पढ़ें- नगर पंचायत उपचुनाव: शक्तिगढ़ में बीजेपी और केलाखेड़ा में सपा प्रत्याशी को मिली जीत

आपको बता दें कि वर्तमान में पूरे शहर का कूड़ा खोह नदी के किनारे डाला जा रहा है. पहले नगर पालिका में 11 वार्ड थे. वहीं, अब नगर निगम में 40 वार्ड हैं. इसलिए अब खोह नदी के किनारे बनाये गये अस्थाई ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े के लिए जगह कम पड़ रही है. वहीं, कूड़े के ढेर लगने से समस्या इतनी विकराल हो चुकी है.

आलम ये है कि कूड़ा मुक्तिधाम के गेट तक फैल चुका है. जहां लोगों के आने-जाने के साथ-साथ इससे उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है. विधानसभा अध्यक्ष ने नगर में साफ-सफाई के लिए जगह जगह पर डस्टबिन लगवाए जाने की बात कही. वहीं, उन्होंने कहा कि बरसात से पहले नालियों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया जाए. जिससे कि बरसात के समय किसी भी प्रकार की समस्या क्षेत्र के लोगों को ना हो.

विधानसभा अध्यक्ष ने शहरी विकास के प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन को शीघ्र ही कोटद्वार शहर में ट्रंचिंग ग्राउंड एवं मोटर नगर के गड्ढे की समस्या के निस्तारण के लिए कोटद्वार आकर स्थलीय निरीक्षण करने को कहा है. साथ ही कोटद्वार नगर निगम 40 वार्डों से निकलने वाले लगभग प्रति दिन 70 टन कूड़े निस्तारण के निर्देश भी दिये हैं.

कोटद्वार: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण (Speaker Ritu khanduri bhusan) ने नगर निगम कोटद्वार में कूड़े के निस्तारण के लिए ट्रंचिंग ग्राउंड एवं मोटर नगर के गड्ढे की समस्या को लेकर शहरी विकास विभाग के प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन के साथ बैठक की. इस दौरान कोटद्वार नगर निगम के नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी भी मौजूद रहे.

विधानसभा भवन देहरादून में आयोजित बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द कोटद्वार में कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रंचिंग ग्राउंड बनाए जाने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि कोटद्वार में ट्रंचिंग ग्राउंड ना होने से वहां रोजाना निकलने वाले कचरे का निस्तारण एक बड़ी समस्या बन गई है.

पढ़ें- नगर पंचायत उपचुनाव: शक्तिगढ़ में बीजेपी और केलाखेड़ा में सपा प्रत्याशी को मिली जीत

आपको बता दें कि वर्तमान में पूरे शहर का कूड़ा खोह नदी के किनारे डाला जा रहा है. पहले नगर पालिका में 11 वार्ड थे. वहीं, अब नगर निगम में 40 वार्ड हैं. इसलिए अब खोह नदी के किनारे बनाये गये अस्थाई ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े के लिए जगह कम पड़ रही है. वहीं, कूड़े के ढेर लगने से समस्या इतनी विकराल हो चुकी है.

आलम ये है कि कूड़ा मुक्तिधाम के गेट तक फैल चुका है. जहां लोगों के आने-जाने के साथ-साथ इससे उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है. विधानसभा अध्यक्ष ने नगर में साफ-सफाई के लिए जगह जगह पर डस्टबिन लगवाए जाने की बात कही. वहीं, उन्होंने कहा कि बरसात से पहले नालियों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया जाए. जिससे कि बरसात के समय किसी भी प्रकार की समस्या क्षेत्र के लोगों को ना हो.

विधानसभा अध्यक्ष ने शहरी विकास के प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन को शीघ्र ही कोटद्वार शहर में ट्रंचिंग ग्राउंड एवं मोटर नगर के गड्ढे की समस्या के निस्तारण के लिए कोटद्वार आकर स्थलीय निरीक्षण करने को कहा है. साथ ही कोटद्वार नगर निगम 40 वार्डों से निकलने वाले लगभग प्रति दिन 70 टन कूड़े निस्तारण के निर्देश भी दिये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.