पौड़ी: कोरोना काल में शुरुआती दौर से बंद पड़ा खेल विभाग का बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल एक बार फिर से खेल प्रेमियों के लिये खुलने जा रहा है. सरकार ने 11 अगल-अलग खेलों के लिये एसओपी जारी कर खेल आयोजनों को हरी झंडी दे दी है, जिसमें टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, तीरंदाजी समेत 11 तरह के खेल शामिल है.
पौड़ी क्रीड़ा हॉल को खोले जाने को लेकर एसओपी जारी कर दी गई है. जिसके अनुसार जिला प्रशासन ने पूर्ण व्यवस्थाओं के साथ खेल विभाग को क्रीड़ा हॉल खोलने के अनुमति दी है. इसके लिये एक टास्क फोर्स का गठन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जाएगा. जिससे कोरोना काल में खेल व्यवस्था का संचालन दोबारा से हो सकें. वहीं, प्रशिक्षुकों के लिये सैनेटाइज की व्यवस्था, कोविड-19 नियमों का पालन समेत सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश खेल विभाग को दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: सैंकड़ों किसानों को मिली राहत, गन्ना तौल सेंटर का हुआ शुभारंभ
पौड़ी जनपद को पहले से ही खेलों के लिए जाना जाता है. अब यहां पर 11 अगल-अलग खेलों के लिये एसओपी जारी कर दी गयी है. प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंगयाल ने बताया कि शासन की ओर से मिले निर्देशों के तहत अब पौड़ी में 11 विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा. जिनके लिए कोच की व्यवस्था भी की जा रही है. जल्द ही व्यवस्था पूर्ण होने के बाद टेबल टैनिस, बैडमिंटन, बास्केटबाल जैसे खेलों का प्रशिक्षण यहां पर शुरू कर दिया जायेगा.
अरुण बंगयाल ने कहा कि यहां पर है लंबे समय से खेलों को लेकर समय-समय पर ट्रेनर की कमी रही है. वहीं, नियमित ट्रेनर ना होने के चलते खिलाड़ियों को प्रशिक्षण लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि 11 विभिन्न खेलों की शुरुआत के बाद यहां पर अच्छे ट्रेनर आएंगे और पौड़ी के युवाओं को अच्छा प्रशिक्षण मिल पाएगा.