कोटद्वार: कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर देश में लॉकडाउन है. ऐसी स्थिति में गरीब, असहाय और बेसहारा मजदूरों के आगे रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है. इसी को देखते हुए कोटद्वार के किशनपुरी स्थित एक निजी वैडिंग प्वाइंट में कुछ समाजसेवियों ने 500 गरीब मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था की है.
वहीं, कुछ मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान कहीं मजदूरी नहीं मिल रही है पैसा भी नहीं है. जिसके चलते खाने की दिक्कत होने लगी थी. लेकिन किशनपुर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में कुछ लोगों ने खाने की व्यवस्था की है, जिससे कि हम अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, जब हम खाना लेने नहीं पहुंच पाते हैं तो इन लोगों के द्वारा हमारे कमरों तक खाना पहुंचाया जाता है.
पढ़े- लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, पैरामिलिट्री फोर्स को किया तैनात
समाजसेवी राकेश बिष्ट ने बताया कि आज खाना बनाने का पांचवा दिन है. कुछ लोगों की टीम गठित कर अपने सहयोग से इस खाने की व्यवस्था की, जिससे हमने 5 दिनों तक लगातार 500 से अधिक लोगों की भूख मिटाई, लेकिन अब प्रशासन के फरमान के बाद आज से हमें यह कार्य बंद करना पड़ रहा है.
पढ़े- खटीमा: प्रशासन ने कब्जे में लिया सीलिंग की जमीन, ये है पूरा मामला
वहीं, समाजसेवी सरोज देवी का कहना है कि लगातार हमारी टीम 5 दिनों से यहां पर गरीब भूखे लोगों को खाना पहुंचा रही थी, लेकिन अब प्रशासन के फरमान के बाद हमें मजबूरन यह कार्य बंद करना पड़ा है. प्रशासन से मांग है की कल से इन गरीब निर्धन मजदूरों के खाने की व्यवस्था की जाए ताकि ये लोग अपने और अपने परिवार का पेट भर सकें.