कोटद्वार: जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत द्वारीखाल ब्लॉक के बिरमोली गांव में देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत व धर्म पत्नी मधुलिका रावत को प्रथम पुण्यतिथि पर याद किया गया. इस मौके पर डाॅ हरिवंशराय प्रतिष्ठान ने जनरल विपिन रावत के पैतृक गांव बिरमोली में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 10 सिलाई मशीनों का वितरण किया.
बता दें कि देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के पैतृक गांव सेण को डाॅ हरिवंशराय बच्चन प्रतिष्ठान ने गोद लिया है. पूर्व में प्रतिष्ठान ने गांव के स्कूली बच्चों को साइकिल वितरित की थी. हरिवंशराय बच्चन प्रतिष्ठान ने बताया कि भविष्य में भी गांव बिरमोली (सेण) नौनिहाल के लिए बेहतर शिक्षा के लिए विघालय भवन का जीर्णोंद्धार करने की योजना भी है. शिक्षा के साथ बेहतर स्वास्थ्य के लिए गांव में उच्चस्तरीय चिकित्सालय भी खोला जायेगा.
पढ़ें- लालढांग-चिल्लरखाल रोड निर्माण का मामला, ब्लैक टॉपिंग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का पैनल
वहीं, ग्राम प्रधान बिरमोली मानसी देवी ने बताया कि प्रतिष्ठान गांव के चौमुखी विकास में अहम भागीदारी दे रहा है. उन्होंने का कि जनरल रावत की धर्मपत्नी मधुलिका रावत जब भी गांव आती थी, तो वह कहती थीं कि सेवानिवृत्ति के बाद वह गांव में ही रहकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार केंद्र खोलेंगी. ऐसे में आज जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत साथ न होने पर भी अपने वादों को पूरा कर रही हैं.
आज डाॅ हरिवंशराय प्रतिष्ठान ने गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 10 सिलाई मशीन वितरित की. ऐसे में खाली समय में महिलाएं सिलाई करके अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकती हैं. प्रथम सी डी एस जनरल विपिन रावत के चाचा भरत सिंह रावत ने बताया कि गांव वालों व डाॅ हरिवंशराय बच्चन प्रतिष्ठान के सहयोग से गांव में पहले की भांति मिलजुल काम करने की भावना से खुशहाली आई है लेकिन गांव वालों को दुःख भी है कि आज जनरल विपिन रावत व पत्नी मधुलिका रावत उनके साथ होते तो खुशी दोगुनी हो जाती.