पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी में एक बार फिर से गुलदार की दहशत बढ़ गई है. गुलदार अब आवासीय कॉलोनी व स्कूलों के समीप दिखाई देने लगे हैं. स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर विद्यालय की ओर से प्रशासन को अवगत कराया गया है. जिसके बाद डीएम ने क्षेत्र के इन स्कूलों को 27 और 25 जुलाई तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.
शहर से सटे ढांढरी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के समीप दोपहर को गुलदार दिखाई दिया. जिससे स्कूल के शिक्षक और बच्चों में दहशत फैल गई है. साथ ही अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने में कतरा रहे हैं. अभिभावकों ने जिला प्रशासन से गुलदार को पिंजरे में कैद करने की मांग उठाई है. बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर डीएम आशीष चौहान ने ढांढरी व उसके आसपास के गांवों में दो दिनों तक आंगनबाड़ी और विद्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें: राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में ट्रेन से कटकर गुलदार की मौत, रेलवे ट्रैक पर हुए दो टुकड़े
पौड़ी रेंज के रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि गुलदार को लेकर क्षेत्र में गश्त की जा रही है. बीते दिनों ही ढांढरी गांव के पैदल मार्ग पर गुलदार देखने की सूचना मिली थी.उन्होंने कहा कि जरूरत हुई तो यहां पिंजरा भी लगाया जाएगा, लेकिन पिंजरे लगाए जाने को लेकर अभी तक कोई आवेदन नहीं आया है. वन विभाग की टीम लोगों को गुलदार की गतिविधियों को लेकर जागरूक भी कर रही है.
ये भी पढ़ें: गुलदार ने किया गाय का शिकार, VIDEO में देखिए बेरहमी से घसीट ले गया