श्रीनगर: चौबट्टाखाल से विधायक व लोक निर्माण और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपनी विधानसभा सीट पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने महाराज का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर सतपाल महाराज ने कहा कि जल्द उनके विभागों में नियुक्तियां निकाली जाएंगी. बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि जो कार्य वे पिछले बार नहीं कर सके, इस बार वो उन कार्यों में अपना फोकस करेंगे. उन्होंने कहा कि पुरानी योजनाओं के साथ नई योजनाओं को धरातल पर लाना उनका उद्देश्य होगा.
जीत के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का ढोल दमाऊ के साथ लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान सतपाल महाराज ने स्वासी, सतपुली झील के कार्य की प्रगति भी जानी. ये दोनों झीलें उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हैं. जिनके बनने से स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ ही पेयजल समस्या से भी निजात मिलेगी. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार को जनता ने भारी मतों से जिताया है. जनता के भरोसे से ही नई सरकार में उन्हें महत्वपूर्ण विभाग दिया गया है. इन विभागों में वो पूरी ईमानदारी से कार्य करके जनता की सेवा करेंगे.
पढ़ें-लिटरेचर फेस्टिवल के समापन समारोह में CM धामी ने की शिरकत, कहा- बुद्धिजीवी वर्ग हमारे पथ प्रदर्शक
उन्होंने कहा कि जल्द उनके विभागों में नियुक्तियां निकाली जाएंगी. बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि जो कार्य वे पिछले बार नहीं कर सके, इस बार वो उन कार्यों में अपना फोकस करेंगे. उन्होंने कहा कि पुरानी योजनाओं के साथ नई योजनाओं को धरातल पर लाना उनका उद्देश्य होगा. इस दौरान महाराज खैरासेन, द्वारीखाल गए. यहां उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और जल्द निस्तारण का भरोसा दिया.