पौड़ीः बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के पैतृक गांव नकोट पहुंचे. जहां पर उन्होंने ईगास (बूढी दीपावली) का त्योहार मनाया. बीते लंबे समय से बीमार चल रहे अनिल बलूनी के परिजनों से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी. साथ ही कहा कि जल्द ही बलूनी स्वस्थ होकर गांव आएंगे.
अनिल बलूनी के स्वास्थ्य खराब होने की सूचना के बाद पूरे गांव के लोग काफी चिंतित है. गांव में ये बात स्पष्ट नहीं हो पा रही है कि उन्हें किस तरह की बीमारी है. उनकी हालत वर्तमान में कैसी है? इस बात पर संबित पात्रा ने बताया कि कुछ गोपनीयता होने के चलते उनकी बीमारी को स्पष्ट नहीं किया जा सकता है, लेकिन वे इतना कहना चाहते हैं कि फिलहाल ठीक हैं और जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः विधायक मनोज रावत पर जानलेवा हमला, ग्रामीण ने फेंका पेट्रोल
वहीं, संबित पात्रा ने कहा कि अनिल बलूनी ने उनसे व्यक्तिगत रूप से कहा है कि वे जल्द ही अपने गांव वापस जाकर अपने गांव वालों से मुलाकात करेंगे. अगली बार की ईगास का त्योहार वे धूमधाम से अपने गांव में मनाएंगे. साथ ही कहा कि वे खुद भी उनके साथ गांव में आकर ईगास मनाएंगे.
बता दें कि, बीजेपी के राज्यसभा सांसद मूलरूप से पौड़ी के कोट ब्लॉक के नकोट गांव के रहने वाले हैं. 8 साल की उम्र में वे अपने गांव से अन्यत्र अपने पठन-पाठन के लिए चले गए थे. इसके बाद राजनीति में आने से उनका यहां आना नहीं हो पाया, लेकिन पहाड़ों से हो रहे पलायन को देखते हुए उन्होंने एक मुहिम चलाई है. जिसमें उन्होंने हर प्रवासी को अपने गांव जाकर अपना त्योहार मनाने की अपील की थी. जिससे खत्म होती गांव की रौनक को दोबारे से वापस लाया जा सके.