कोटद्वार: कलालघाटी निवासी रुपेन्द्र नेगी (Rupendra Negi) को यूथ कांग्रेस के महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस मौके पर रुपेन्द्र नेगी नेगी ने कहा है कि वो कांग्रेस पार्टी के विचारों व भावनाओं के साथ काम करेंगे. उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए कांग्रेस आलाकमान का आभार व्यक्त किया है.
रुपेन्द्र नेगी को युवा भारतीय कांग्रेस के महासचिव बनाऐ जाने पर कोटद्वार कांग्रेस कार्यालय व उनके गृह क्षेत्र में जश्न का माहौल है. बता दें, रुपेन्द्र नेगी कांग्रेस के विभिन्न संगठनात्मक पदों कार्य कर रहे थे. ऐसे में उनकी कार्य कुशलता को देखते हुऐ महासचिव पद जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पढ़ें- चुनाव के बाद BJP को आई त्रिवेंद्र की याद, फिल्डिंग बिछाने CM धामी पहुंचे रावत के पास!
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मतदान हो चुका है. ऐसे में अब परिणाम का इंतजार है. चुनाव परिणाम से पहले ही प्रदेश कांग्रेस संगठन में फेरबदल किया जा रहा है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बड़े बेटे वीरेंद्र रावत को कांग्रेस कमेटी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया था.