श्रीनगर: एक महीने पहले कीर्तिनगर ब्लॉक में सुपाणा धारी मोटर मार्ग का निर्माण किया गया था. इधर तीन दिन से लगातार हुई बारिश ने प्रशासन की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है. इस मोटर मार्ग पर बोल्डर गिरने से ये कई जगहों से धंस गया है. जिससे धारी, गण्डासु, मेहर गांव और भिपानी गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है. साथ ही सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने पेयजल योजना प्रभावित होने से गांवों में पेयजल की समस्या भी पैदा हो गई है.
इस सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से सभी गावों में पानी की सप्लाई को भी बाधित हो गई है. ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालकर अलकनंदा नदी से पानी लाना पड़ रहा है. वर्तमान में नदी का जलस्तर काफी जादा है. ऐसे में ग्रामीणों के लिए खतरा पैदा हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण वो पिछले तीन दिनों से रोजमर्रा का सामान नहीं ला पाए हैं. वहीं, अब ग्रामीणों ने प्रशासन से इस सड़क मार्ग को जल्द बनाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा: कुंभ मेला स्वास्थ्य अधिकारी से पूछताछ में जुटी SIT
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अपनी समस्या उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर अजय वीर सिंह के समक्ष रखी, तो उन्होंने कहा कि शाम तक मोटर मार्ग से बोल्डर तो हटा दिए जाएंगे. लेकिन सड़क धंसने का मामला है, उसे स्थलीय निरीक्षण करने के बाद ही दुरुस्त करा पाएंगे. साथ ही पानी की समस्या भी जल्द दूर करा दी जाएगी.