कोटद्वार: श्री सिद्धबली बाबा का तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान 3 दिसंबर से शुरू होगा. अनुष्ठान को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है. बीते वर्ष पूर्ण कोरोना संक्रमण के चलते श्री सिद्धबली बाबा का वार्षिक अनुष्ठान महज औपचारिकता तक सिमट कर रह गया था. इस वर्ष ये भव्य तरीके से मनाया जाएगा. अनुष्ठान के दौरान गढ़वाली और हिंदी भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा.
मेला समिति के महामंत्री विवेक अग्रवाल ने बताया कि बैठक में गढ़वाली भजन संध्या के लिये लोक गायक अमित सागर और अनुराधा निराला के नाम पर भी सहमति बनी है. हिंदी भजन संध्या में गायक रवि जैन भजनों की प्रस्तुति देंगे.
नजीबाबाद रोड स्थित एक होटल में समिति के अध्यक्ष कुंज बिहारी देवरानी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. इसमें श्री सिद्धबली बाबा के वार्षिक अनुष्ठान की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. मेले के सफल संचालन के लिए सर्व समिति से उद्योगपति अनिल कंसल को मेला संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा जीत सिंह पटवाल को मेला समिति अध्यक्ष, विवेक अग्रवाल को महामंत्री और शिव प्रसाद अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया.
बैठक में वित्त समिति, शोभायात्रा समिति, व्यवस्था समिति, यज्ञ समिति, मंच संचालन समिति, प्रचार समिति और प्रशासनिक समन्वय समितियों का भी गठन किया गया.
ये भी पढ़ें: नारायणबगड़ के डुंग्री गांव पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, आपदा पीड़ितों से की मुलाकात
बैठक में तय किया गया कि मेले के दौरान कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. बैठक में सिद्धबली मंदिर के महंत और लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत, शिवप्रसाद पोखरियाल, हरीश रावत, संदीप चौधरी, राम प्रकाश शर्मा, राजीव गोयल सहित अन्य लोग मौजूद रहे.