ETV Bharat / state

कोटद्वार में अवैध खनन को लेकर ऋतु खंडूड़ी ने की अधिकारियों के साथ बैठक, दी चेतावनी - कोटद्वार अवैध खनन

कोटद्वार में अवैध खनन (illegal mining in kotdwar) को लेकर ऋतु खंडूड़ी ने अधिकारियों के साथ बैठक (Ritu Khanduri held meeting with the officials) की. बैठक में सख्त लफ्जों में कहा कि यदि अवैध खनन करते हुए कोई भी व्यक्ति पकड़ा जाता है एवं विभागीय कर्मियों की संलिप्तता पाई गई तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 1:51 PM IST

कोटद्वारः उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व पौड़ी जिले से कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने मंगलवार को कोटद्वार (Kotdwar MLA Ritu Khanduri) में अपने निजी आवास पर स्थानीय एवं पुलिस प्रशासन, वन विभाग, सिंचाई विभाग, पेयजल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान बैठक में ऋतु खंडूड़ी ने पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रशासन सहित वन विभाग को नदियों पर सभी प्रकार के खनन (Ritu Khanduri held meeting on illegal mining) को रोकने के सख्त निर्देश दिए.

ऋतु खंडूड़ी ने साफ सख्त लफ्जों में कहा कि यदि अवैध खनन करते हुए कोई भी व्यक्ति पकड़ा जाता है या विभागीय कर्मियों की संलिप्तता अवैध खनन में पाई जाती है या फिर कर्मियों द्वारा खनन माफियाओं से मिलीभगत पाई जाती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि कोटद्वार में अवैध खनन के जरिए नदियों का सीना चीरा जाता रहा है. कई बार पुलिस और राजस्व प्रशासन खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई भी करता है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी का ट्रंचिंग ग्राउंड लोगों के लिए बना मुसीबत, हाईवे के किनारे फेंका जा रहा कूड़ा

वहीं, अवैध खनन के कारण नदियों के ऊपर बने पुल भी खतरे की जद में आ जाते हैं. इसका सबसे ज्यादा असर मॉनसून के दौरान देखने को मिलता है. हाल ही में नींबूचौड़ के पास बना सुखरौ पुल भी अवैध खनन की भेंट चढ़ गया था. बारिश के कारण अचानक पुल के पांच नंबर पिलर के नीचे कटाव हो गया. जिससे पुल का पिलर धंस गया था. आनन-फानन में रात को ही लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीनें लगाकर नदी के बहाव को दूसरी ओर मोड़ा था. इस दौरान कोटद्वार सुखरौ पुल के पिलर टूटने से किसी प्रकार की अनहोनी न हो, इसके लिए पुलिस ने पुल से यातायात रोक दिया था.

कोटद्वारः उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व पौड़ी जिले से कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने मंगलवार को कोटद्वार (Kotdwar MLA Ritu Khanduri) में अपने निजी आवास पर स्थानीय एवं पुलिस प्रशासन, वन विभाग, सिंचाई विभाग, पेयजल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान बैठक में ऋतु खंडूड़ी ने पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रशासन सहित वन विभाग को नदियों पर सभी प्रकार के खनन (Ritu Khanduri held meeting on illegal mining) को रोकने के सख्त निर्देश दिए.

ऋतु खंडूड़ी ने साफ सख्त लफ्जों में कहा कि यदि अवैध खनन करते हुए कोई भी व्यक्ति पकड़ा जाता है या विभागीय कर्मियों की संलिप्तता अवैध खनन में पाई जाती है या फिर कर्मियों द्वारा खनन माफियाओं से मिलीभगत पाई जाती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि कोटद्वार में अवैध खनन के जरिए नदियों का सीना चीरा जाता रहा है. कई बार पुलिस और राजस्व प्रशासन खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई भी करता है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी का ट्रंचिंग ग्राउंड लोगों के लिए बना मुसीबत, हाईवे के किनारे फेंका जा रहा कूड़ा

वहीं, अवैध खनन के कारण नदियों के ऊपर बने पुल भी खतरे की जद में आ जाते हैं. इसका सबसे ज्यादा असर मॉनसून के दौरान देखने को मिलता है. हाल ही में नींबूचौड़ के पास बना सुखरौ पुल भी अवैध खनन की भेंट चढ़ गया था. बारिश के कारण अचानक पुल के पांच नंबर पिलर के नीचे कटाव हो गया. जिससे पुल का पिलर धंस गया था. आनन-फानन में रात को ही लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीनें लगाकर नदी के बहाव को दूसरी ओर मोड़ा था. इस दौरान कोटद्वार सुखरौ पुल के पिलर टूटने से किसी प्रकार की अनहोनी न हो, इसके लिए पुलिस ने पुल से यातायात रोक दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.