श्रीनगर: पर्वतीय क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जन-जीवन प्रभावित हो गया है. वहीं, बीती देर रात हुई बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण पहाड़ी से बोल्डर सड़क पर गिर रहे हैं, जिसके कारण मार्ग बार-बार बंद हो रहा है. हालांकि लोक निर्माण विभाग की ओर से वहां पर मशीनें लगाई गई हैं, लेकिन मार्ग खुलने के बाद फिर बंद हो जा रहा है.
प्रशासन ने पहले से ही ऋषिकेश-नरेंद्रनगर, चंबा-टिहरी और मलेथा-श्रीनगर के लिए मार्ग डाइवर्ट कर दिया है. देवप्रयाग के एसएचओ महिपाल सिंह ने बताया कि कल हुई बारिश के कारण बीती रात 9 बजे से अभी तक ऋषिशेष-बदरीनाथ मार्ग बंद है, जिसको खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से जेसीबी मशीनें लगाई गई है. वहीं, ऋषिकेश से देवप्रयाग के बीच शिव मूर्ति में मार्ग खुल गया है, तो उधर तोता घाटी में अभी तक मार्ग बंद है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेष-कर्णप्रयाग रेल लाइन के प्रभावितों को पुलिस ने जबरन उठाया, मांग रहे थे रोजगार
वहीं, लोक निर्माण विभाग के आधिशासी अभियंता बीएल मिश्रा ने बताया कि मार्गों को खोलने का प्रयास तो लगातार किया जा रहा है, लेकिन बारिश के कारण मलबा फिर से आ रहा है. जिससे मार्ग में अवरोध पैदा हो रहा है. अधिशासी अभियंता ने कहा कि उनकी ओर से मलबा हटा कर मार्ग खोलने का प्रयास लगातार जारी है. जल्द ही मार्ग को खोल कर यातायात सुचारू कर दिया जाएगा.
NH-58 58 के जरिए ही जनपद पौडी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग देश के दूसरों हिस्सों से कनेक्ट होता है. ऋषिकेश से श्रीनगर के बीच 6 डेंजर जोन चिन्हित किये गए हैं. जिसमे तोता घाटी, शिव मूर्ति, कौडियाला, शिव पुरी के आसपास का इलाका, देवप्रयाग के कुछ हिस्से शामिल हैं. जिसके ट्रीटमेंट के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय और राज्य सरकार काम कर रही है.