ETV Bharat / state

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे चमधार के पास बाधित, पहाड़ी से लगातार गिर रहा मलबा

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमधार के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण बाधित हो गया है. जिस कारण लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

landslides
landslides
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 11:38 AM IST

Updated : Oct 18, 2021, 12:18 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो रहे हैं. इसी कड़ी में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमधार के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण बाधित हो गया है. जिस कारण लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, पौड़ी जिले में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश जारी है. ऐसे में बारिश की वजह से आम जन जीवन खासा प्रभावित हुआ है. वहीं, स्कूलों को आज जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों पर बंद रखा गया है. जिलाधिकारी ने भारी बारिश के अर्लट के मद्देनजर जिले की सभी तहसीलों को अर्लट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. विभागीय अधिकारी भी हालातों पर नजर बनाए हुए हैं.

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे चमधार के पास बाधित.

जिलाधिकारी ने किसी आपदा के इस बीच घटित होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ टीम को मौके पर समय पर पहुंचने के निर्देश भी दिए हैं. जबकिस संवेदनशील क्षेत्र पर बराबर इन क्षेत्रों को मॉनिटरिंग करते रहने को कहा है.

पढ़ें: Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी, चारधाम यात्रा पर लगा 'ब्रेक'

बता दें कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों और एजेंसियों की बैठक ली थी. जिसमें सीएम ने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से प्रदेश की स्थिति पर जानकारी ली.

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से उनकी तैयारियों, बारिश की स्थिति आदि के बारे में भी विस्तार से जाना. साथ ही मुख्यमंत्री ने बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों में 18 अक्टूबर को अवकाश रखने के निर्देश दिए हैं.

श्रीनगर: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो रहे हैं. इसी कड़ी में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमधार के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण बाधित हो गया है. जिस कारण लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, पौड़ी जिले में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश जारी है. ऐसे में बारिश की वजह से आम जन जीवन खासा प्रभावित हुआ है. वहीं, स्कूलों को आज जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों पर बंद रखा गया है. जिलाधिकारी ने भारी बारिश के अर्लट के मद्देनजर जिले की सभी तहसीलों को अर्लट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. विभागीय अधिकारी भी हालातों पर नजर बनाए हुए हैं.

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे चमधार के पास बाधित.

जिलाधिकारी ने किसी आपदा के इस बीच घटित होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ टीम को मौके पर समय पर पहुंचने के निर्देश भी दिए हैं. जबकिस संवेदनशील क्षेत्र पर बराबर इन क्षेत्रों को मॉनिटरिंग करते रहने को कहा है.

पढ़ें: Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी, चारधाम यात्रा पर लगा 'ब्रेक'

बता दें कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों और एजेंसियों की बैठक ली थी. जिसमें सीएम ने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से प्रदेश की स्थिति पर जानकारी ली.

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से उनकी तैयारियों, बारिश की स्थिति आदि के बारे में भी विस्तार से जाना. साथ ही मुख्यमंत्री ने बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों में 18 अक्टूबर को अवकाश रखने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Oct 18, 2021, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.