पौड़ी: ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग आज दूसरे दिन भी यातायात के लिए नहीं खुल पाया है. जिसके कारण हाईवे पर चलने वाले वाहनों को ऋषिकेश, नरेंद्र नगर, टिहरी, मलेथा होते हुए श्रीनगर भेजा जा रहा है. फिलहाल मार्ग को खोलने के लिए तोताघाटी में मशीनें लगाई गई हैं. वहीं, पहाड़ी से रुक-रुक कर पत्थर गिर रहे हैं जिससे मार्ग खोलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना कि देर सायं तक मार्ग खोल दिया जाएगा.
विदित हो बीते दिन तोताघाटी में मलबा और बोल्डर गिरने से ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया था. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं मार्ग के बंद होने के कारण ऋषिकेश ओर श्रीनगर की तरफ से चलने वाले वाहनों को 30 से 40 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है.
पढ़ें-Weather Update: प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना, मैदान में रहेगी उमस
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बीएल द्विवेदी ने बताया कि मार्ग को खोलने की पूरी कोशिश की जा रही है. लेकिन मलबा और बोल्डर गिरने से मार्ग खोलने में देरी हो रही है और जल्द मार्ग पर यातायात सुचारू कर दिया जएगा.