पौड़ीः दलित युवती से दुष्कर्म के मामले की जांच अब रेगुलर पुलिस करेगी. एसएसपी पी रेणुका देवी ने सीओ को जांच अधिकारी नियुक्त किया है. दो युवकों पर युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. इतना ही नहीं आरोपितों के परिजनों पर भी पीड़िता को पीटने का आरोप है. जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी. फिलहाल, पीड़िता का इलाज चल रहा है.
गौर हो कि पौड़ी के राजस्व क्षेत्र में बीते 20 मार्च को एक युवती के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. दोनों ही आरोपित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. युवती की शिकायत पर मामला राजस्व पुलिस ने पंजीकृत किया है. आरोपितों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में दुष्कर्म के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना के बाद से ही दोनों आरोपित फरार चल रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में रेप पीड़िता के साथ मारपीट, अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर दरिंदे
राजस्व पुलिस से की गई शिकायत में ये भी बताया गया है कि आरोपितों के परिजनों ने युवती को जमकर पीटा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था. अभी भी पीड़िता का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
वहीं, एसएससी पी रेणुका देवी की ओर से बताया गया है कि मामला रेगुलर पुलिस के पास है. इस मामले में सीओ प्रेमलाल टम्टा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.