श्रीनगर: एनआईटी उत्तराखंड में समूह क, ख और ग की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके तहत रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, मेडिकल अफसर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, सुपरिटेंडेंट, टेक्निकल असिस्टेंट, तकनीशियन, जूनियर असिस्टेंट, ऑफिस अटेंडेंट के रिक्त पदों को भरा जाना है. विगत वर्ष इन पदों के अगस्त माह में विज्ञापन जारी किये गए थे.
एनआईटी प्रशासन के मुताबिक 29 पदों के सापेक्ष लगभग 1300 लोगों ने आवेदन किया था. इसमें प्रारंभिक जांच के बाद करीब 1165 आवेदन को चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए उपयुक्त पाया गया है. निदेशक प्रोफेसर अवस्थी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार समूह 'ख' और समूह 'ग' के पदों के लिए साक्षात्कार समाप्त कर दिये गये हैं. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाना है.
जबकि समूह 'क' के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार दोनों का प्रावधान रखा गया है. उन्होंने बताया कि सभी पदों पर नियुक्तियों के लिए 17 मार्च से 19 मार्च के बीच अलग अलग लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके लिए संस्थान के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा सम्बन्धी जानकारी देते हुए प्रोफेसर अवस्थी ने कहा कि वर्तमान समय में सरकारी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा आयोजित कराना एक चुनौती पूर्ण काम है. इसीलिए इस परीक्षा को पारदर्शी, निष्पक्ष, तरीके से कराना उनकी पहली प्राथमिकता थी.
ये भी पढ़ें: अप्रैल में थोक के भाव होंगे ट्रांसफर, कई जिलों के बदलेंगे डीएम तो दो एसपी को मिल सकती है नई तैनाती
सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गयी थी. परीक्षा केन्द्र में ड्यूटी पर नियुक्त कक्ष निरीक्षकों समेत किसी को भी मोबाइल के साथ प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट्स के प्रयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया था और परीक्षा में अभ्यर्थी को भरे हुए फार्म की कापी, कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र और पेन के अलावा कुछ भी अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी. जिन पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों कि संख्या बीस से अधिक थी, उसके लिए कंप्यूटर बेस परीक्षा का आयोजन किया गया और अन्य के लिए ओएमआर शीट बेस परीक्षा थी. प्रश्नपत्र में कुल 60 प्रश्न थे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक निर्धारित था. वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के एक चौथाई अंक काटने का प्रावधान था. जल्द उत्तीर्ण लोगों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे.