श्रीनगरः कोविड 19 के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में प्रदेश में खाद्य आपूर्ति की कमी ना हो इसके लिए सरकार ने सभी खाद्य गोदामों तक जून महीने का राशन पहुंचा दिया है. श्रीनगर के 31 सस्ता गल्ला दुकानों में भी पर्याप्त सरकारी राशन पहुंचा दिया गया है. इसकी सप्लाई शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही है.
श्रीनगर में खाद्य योजना के तहत 24,350 उपभोक्ताओं तक राशन पहुंचाया जा चुका है. खाद्य विक्रेताओं की ओर से जून महीने तक का राशन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वितरित किया जा चुका है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अप्रैल और मई महीने का खाद्यान्न लोगों को दिया जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः सुकून महसूस कर रहे घर लौटे प्रवासी
बता दें कि, श्रीनगर में 5,600 एपीएल, 18,000 बीपीएल और 750 अंत्योदय कार्ड धारक उपभोक्ता हैं, जिन तक राशन पहुंचाया जा चुका है. श्रीनगर खाद्य एवं रसद विभाग की मानें तो 31 डीलरों की ओर से हर एक व्यक्ति तक राशन बांटा जा चुका है. अगले महीने भी प्रधानमंत्री गरीबी कल्याण योजना के तहत उपभोक्ताओं को राशन वितरित किया जाएगा.