पौड़ी: चौबट्टाखाल तहसील में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वहीं घटना के बाद पीड़िता ने कीटनाशक पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की. परिजनों ने आनन-फानन में नाबालिग को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया. जहां नाबालिग की स्थिति सुधरने पर डॉक्टर द्वारा उसने परिजनों को दुष्कर्म की बात बताई गई.
पीड़ित नाबालिग के पिता की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है. राजस्व पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किए जाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है.
पूछताछ में नाबालिग ने परिजनों को बताया कि विगत दो सितंबर को रास्ते में गांव के ही एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. नाबालिग घटना के बारे में किसी को नहीं बता पाई. वहीं, 3 सितंबर को पीड़ित वापस अपने गांव आई और कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया.
पढ़ें: जान जोखिम में डालकर बीमार महिला को कंडी के सहारे पहुंचाया अस्पताल
नायब तहसीलदार चौबट्टाखाल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो के तहत दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है. जल्द ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.