श्रीनगर: कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. हालांकि केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन के तहत लॉकडाउन के तीसरे चरण में सभी राज्यों को थोड़ी छूट दी गई है. वहीं, श्रीनगर में राज्य सरकार की छूट के बाद रेलवे विभाग श्रीनगर और ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेल लाइन का काम शुरू करा दिया गया है.
लॉकडाउन में छूट के बाद ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेलवे लाइन बिछाने का काम शुरू करवा दिया गया है तो वहीं, मलेथा से स्वीत गांव के बीच रेल ब्रिज, टनल, रोड ब्रिज सहित रेलवे स्टेशनों का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. रेलवे, लक्षमोली में जहां रेल ब्रिज और टनल बनाने का काम करवा रहा है, जो कि मलेथा में निकलेगी. इसके साथ-साथ मलेथा रानीहाट में रेलवे स्टेशन के अलावा ऑडिट (टनल) निर्माण किए जा रहे हैं. वहीं. रेलवे द्वारा निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के रहने की व्यवस्था की गई है. साथ ही सभी मजदूरों को समय-समय पर सैनिटाइज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: SP ने व्यापारियों से बाजार के हालात पर की चर्चा
वहीं, रेलवे के निर्माण कार्य को देख रहे कंसलटेंट सत्यजीत खंडूरी ने बताया कि ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेल लाइन का निर्माण कार्य फिर शुरू हो गया है. कार्य करने वाले मजदूर अभी तक श्रीनगर में ही रुके थे. उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. वहीं, समय-समय पर कार्यस्थलों और कार्यालयों को सैनिटाइज करने का काम भी किया जा रहा है.