ETV Bharat / state

रेलवे की स्थाई समिति के दल ने ऋषिकेष कर्णपयाग रेलवे परियोजना का किया दौरा, अधिकारियों से ली ये जानकारी - पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह

Railway Standing Committee members reached Uttarakhand रेलवे की स्थाई समिति के दल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा माेहन सिंह के नेतृत्व में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत मलेथा स्टेशन का निरीक्षण किया. इसी बीच समिति के सभापति ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2023, 8:18 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 9:10 PM IST

मलेथा पहुंचा रेलवे की स्थाई समिति का दल

श्रीनगर: रेलवे की स्थाई समिति के सभापति और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा माेहन सिंह के नेतृत्व में समिति का अध्ययन दल मलेथा पहुंचा. इसी बीच दल ने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत मलेथा स्टेशन का निरीक्षण किया. रेलवे के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत सिंह और प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप नैनवाल ने परियोजना से जुड़ी जानकारी सभापति को दी.

Railway Standing Committee members reached Uttarakhand
रेलवे की स्थाई समिति के दल ने ऋषिकेष कर्ण रेलवे परियोजना का किया दौरा

दल ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति की ली जानकारी: पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि समिति का अध्ययन दल उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचा है, जो परियोजना के निर्माण कार्य, प्रगति और भावी लक्ष्य को लेकर अध्ययन कर रहा है. इसी के तहत मलेथा स्टेशन का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों के साथ बैठक की गई. उन्होंने बताया कि समिति सोमवार को ऋषिकेश में अधिकारियों की बैठक लेकर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति की विस्तृत जानकारी लेगी.

Railway Standing Committee members reached Uttarakhand
पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा माेहन सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक

दल में 20 सांसद शामिल: राधा मोहन सिंह ने कहा कि अध्ययन दल अपनी रिपोर्ट को लोकसभा के पटल पर रखेगा. यह रिपोर्ट कहीं भी सार्वजनिक नहीं की जाएगी. दल में सांसद मुकेश राजपूत, रमेश चंद्र कौशिक, चंद्राणी मुर्मू, गोपालजी ठाकुर, केशरी देवी, नरहरि अमीन, अजीत कुमार, खीरू मेहतो, प्रशांतो नंदा, अहमद असफाक करीम, सुमेर सोलंकी, अध्यक्ष नगर पंचायत कीर्तिनगर कैलाशी जाखी, रेलवे से सुरेश कुमार, मधुसूदन राव, पमीर अरोडा, हरि कुमार आदि शामिल हैं.

मां धारी देवी की शरण में पहुंचा दल: रेलवे की स्थाई समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में आए दल ने मां धारी देवी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. साथ ही सभी ने मां धारी देवी से देश के कल्याण की कामना की. पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत और विधायक विनोद कंडारी ने दल का भव्य स्वागत किया.

मलेथा से कोटद्वार और उत्तरकाशी नई रेल लाइन का हो निर्माण: विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी ने समिति के चैयरमैन राधा मोहन सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने मलेथा से कोटद्वार और उत्तरकाशी के लिए नई रेल लाइन के निर्माण की मांग की है. साथ ही विधायक ने सभापति से विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में रेलवे के सीएसआर फंड से विकास कार्य कराए जाने की आवश्यकता बताते हुए अधिकारियों को निर्देश देने की अपील की है.

खानापूर्ति रहा दला का निरीक्षण: रेलवे संबंधी स्थाई समिति के अध्ययन दल का निरीक्षण खानापूर्ति रहा. इस दौरान दल मलेथा में स्टेशन निर्माण कार्य देखने पहुंचा, लेकिन दल ने ना सुरंग का निर्माण कार्य देखा और ना ही साइड का कोई निर्माण कार्य देखा.

ये भी पढ़ें: रेल योजनाओं की समीक्षा करने हरिद्वार पहुंचे रेलवे की स्थाई समिति के सदस्य, गंगा स्नान करके किए मां मनसा देवी के दर्शन

मलेथा पहुंचा रेलवे की स्थाई समिति का दल

श्रीनगर: रेलवे की स्थाई समिति के सभापति और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा माेहन सिंह के नेतृत्व में समिति का अध्ययन दल मलेथा पहुंचा. इसी बीच दल ने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत मलेथा स्टेशन का निरीक्षण किया. रेलवे के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत सिंह और प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप नैनवाल ने परियोजना से जुड़ी जानकारी सभापति को दी.

Railway Standing Committee members reached Uttarakhand
रेलवे की स्थाई समिति के दल ने ऋषिकेष कर्ण रेलवे परियोजना का किया दौरा

दल ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति की ली जानकारी: पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि समिति का अध्ययन दल उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचा है, जो परियोजना के निर्माण कार्य, प्रगति और भावी लक्ष्य को लेकर अध्ययन कर रहा है. इसी के तहत मलेथा स्टेशन का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों के साथ बैठक की गई. उन्होंने बताया कि समिति सोमवार को ऋषिकेश में अधिकारियों की बैठक लेकर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति की विस्तृत जानकारी लेगी.

Railway Standing Committee members reached Uttarakhand
पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा माेहन सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक

दल में 20 सांसद शामिल: राधा मोहन सिंह ने कहा कि अध्ययन दल अपनी रिपोर्ट को लोकसभा के पटल पर रखेगा. यह रिपोर्ट कहीं भी सार्वजनिक नहीं की जाएगी. दल में सांसद मुकेश राजपूत, रमेश चंद्र कौशिक, चंद्राणी मुर्मू, गोपालजी ठाकुर, केशरी देवी, नरहरि अमीन, अजीत कुमार, खीरू मेहतो, प्रशांतो नंदा, अहमद असफाक करीम, सुमेर सोलंकी, अध्यक्ष नगर पंचायत कीर्तिनगर कैलाशी जाखी, रेलवे से सुरेश कुमार, मधुसूदन राव, पमीर अरोडा, हरि कुमार आदि शामिल हैं.

मां धारी देवी की शरण में पहुंचा दल: रेलवे की स्थाई समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में आए दल ने मां धारी देवी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. साथ ही सभी ने मां धारी देवी से देश के कल्याण की कामना की. पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत और विधायक विनोद कंडारी ने दल का भव्य स्वागत किया.

मलेथा से कोटद्वार और उत्तरकाशी नई रेल लाइन का हो निर्माण: विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी ने समिति के चैयरमैन राधा मोहन सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने मलेथा से कोटद्वार और उत्तरकाशी के लिए नई रेल लाइन के निर्माण की मांग की है. साथ ही विधायक ने सभापति से विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में रेलवे के सीएसआर फंड से विकास कार्य कराए जाने की आवश्यकता बताते हुए अधिकारियों को निर्देश देने की अपील की है.

खानापूर्ति रहा दला का निरीक्षण: रेलवे संबंधी स्थाई समिति के अध्ययन दल का निरीक्षण खानापूर्ति रहा. इस दौरान दल मलेथा में स्टेशन निर्माण कार्य देखने पहुंचा, लेकिन दल ने ना सुरंग का निर्माण कार्य देखा और ना ही साइड का कोई निर्माण कार्य देखा.

ये भी पढ़ें: रेल योजनाओं की समीक्षा करने हरिद्वार पहुंचे रेलवे की स्थाई समिति के सदस्य, गंगा स्नान करके किए मां मनसा देवी के दर्शन

Last Updated : Sep 9, 2023, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.