कोटद्वार: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के लिए अच्छी खबर है. लंबे समय से बंद पड़ी मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन की भरपाई के लिए जल्द ही नई ट्रेन चलने वाली है, जिसकी स्वीकृति रेल मंत्रालय से मिल चुकी है. उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने इसकी जानकारी दी है. इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार भी व्यक्त किया है.
-
कोटद्वार से दिल्ली के बीच सुगम रेल सेवा की मेरी मांग पर दिल्ली-कोटद्वार ट्रेन की स्वीकृति के लिए केंद्रीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw का आभार!
— Anil Baluni (@anil_baluni) September 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इससे कोटद्वार-गढ़वाल क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा। उत्तराखंड के विकास के लिए श्री @narendramodi सरकार कटिबद्ध है। pic.twitter.com/Z5BiyFWtyB
">कोटद्वार से दिल्ली के बीच सुगम रेल सेवा की मेरी मांग पर दिल्ली-कोटद्वार ट्रेन की स्वीकृति के लिए केंद्रीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw का आभार!
— Anil Baluni (@anil_baluni) September 27, 2023
इससे कोटद्वार-गढ़वाल क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा। उत्तराखंड के विकास के लिए श्री @narendramodi सरकार कटिबद्ध है। pic.twitter.com/Z5BiyFWtyBकोटद्वार से दिल्ली के बीच सुगम रेल सेवा की मेरी मांग पर दिल्ली-कोटद्वार ट्रेन की स्वीकृति के लिए केंद्रीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw का आभार!
— Anil Baluni (@anil_baluni) September 27, 2023
इससे कोटद्वार-गढ़वाल क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा। उत्तराखंड के विकास के लिए श्री @narendramodi सरकार कटिबद्ध है। pic.twitter.com/Z5BiyFWtyB
दरअसल, कोटद्वार से दिल्ली के बीच मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन चलती थी, जो कोरोना काल में बंद कर दी गई थी. इसके बाद दोबारा से इस ट्रेन का संचालन नहीं किया गया. इसकी वजह से कोटद्वार के स्थानीय लोगों और व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. व्यापारियों और स्थानीय लोगों को जरूरी काम के लिए बस से दिल्ली जाना पड़ता है, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होते हैं.
पढ़ें- 2024 तक पहाड़ नहीं चढ़ पाएगा PM मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट! 2026 में पूरा होगा ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम
स्थानीय लोगों की इस परेशानी को राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने रखा था. उनसे निवेदन किया था कि रात में कोटद्वार से दिल्ली के बीच कोई ट्रेन चलाई जाए, ताकी लोगों को कुछ सहूलियत मिल सके. इसका रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संज्ञान लिया है और दिल्ली से कोटद्वार के बीच नई ट्रेन को स्वीकृति दे दी है.
हालांकि ट्रेन कब शुरू होगी, ट्रेन का नाम, नंबर और रूट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोटद्वार से दिल्ली के बीच दूसरी ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएगी, जो गढ़वाल के लिए बड़ी सौगात होगी.