ETV Bharat / state

कोटद्वार में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, 25 खनन भंडारणों पर छापेमारी

कोटद्वार में अवैध खनन की लगातार आ रही शिकायतों पर डीएम पौड़ी के निर्देशों पर जिला प्रशासन की तीन टीमों ने कोटद्वार के उप खनिजों के 25 भंडारों पर छापेमारी की कार्रवाई की.

उप खनिजों के भंडारों पर छापेमारी
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 2:45 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 3:05 PM IST

कोटद्वार: शहर में अवैध तरीके से संचालित हो रहे खनन के स्टॉक पर प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. तीन टीमों ने सुबह से देर शाम तक 25 खनन स्टॉकों पर ताबड़तोड़ छापामारी की गई. जिसमें 7 भंडारण को सीज कर दिया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन माफिया और भंडारण स्वामियों में हड़कंप मचा रहा.

उप खनिजों के भंडारों पर छापेमारी

कोटद्वार में अवैध खनन की लगातार आ रही शिकायतों पर डीएम पौड़ी एक्शन मोड में आ गये हैं. उनके निर्देशों पर जिला प्रशासन की तीन टीमों ने कोटद्वार के उप खनिजों के 25 भंडारों पर छापेमारीक की कार्रवाई की, जिसमें कई अवैध भंडारण भी पकड़े गए. जानकारी के अनुसार करीब 7 उप खनिज भंडारण सील कर दिए गए. छापेमारी के लिए पौड़ी, लैंसडाउन और कोटद्वार के एसडीएम की अगुवाई में 3 टीमें बनाई गई थी. जिसमें निगरानी के लिए एडीएम पौड़ी को लगाया गया था.

पढे़ं- दशहरा मेला: 55 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में तीनों टीमों ने कोटद्वार पहुंचकर बालासौड, हरसिंहपुर, जीवान्दपुर, शिवराजपुर, सिम्बलचौड़, बलभद्रपुर, नंदपुर, भूपदेवपुर, दिलीपपुर, देवरामपुर, पदमपुर सुखरौ, सिताबपुर, मानपुर, पदमपुर मोटाढांक, झंडीचौड़, हल्दुखाता में भंडारणों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जहां पूर्व में निरस्त भंडारण में स्टॉक और अवैध भंडारण पाए गए. वहीं, वैध भंडारण में भी स्टॉक से अधिक आरबीएम भंडारण मिला. निरीक्षण के दौरान पांच वैध और दो अवैध भंडारण को सील कर दिया गया. साथ ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेजकर नीलामी की संस्तुति की गई.

कोटद्वार: शहर में अवैध तरीके से संचालित हो रहे खनन के स्टॉक पर प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. तीन टीमों ने सुबह से देर शाम तक 25 खनन स्टॉकों पर ताबड़तोड़ छापामारी की गई. जिसमें 7 भंडारण को सीज कर दिया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन माफिया और भंडारण स्वामियों में हड़कंप मचा रहा.

उप खनिजों के भंडारों पर छापेमारी

कोटद्वार में अवैध खनन की लगातार आ रही शिकायतों पर डीएम पौड़ी एक्शन मोड में आ गये हैं. उनके निर्देशों पर जिला प्रशासन की तीन टीमों ने कोटद्वार के उप खनिजों के 25 भंडारों पर छापेमारीक की कार्रवाई की, जिसमें कई अवैध भंडारण भी पकड़े गए. जानकारी के अनुसार करीब 7 उप खनिज भंडारण सील कर दिए गए. छापेमारी के लिए पौड़ी, लैंसडाउन और कोटद्वार के एसडीएम की अगुवाई में 3 टीमें बनाई गई थी. जिसमें निगरानी के लिए एडीएम पौड़ी को लगाया गया था.

पढे़ं- दशहरा मेला: 55 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में तीनों टीमों ने कोटद्वार पहुंचकर बालासौड, हरसिंहपुर, जीवान्दपुर, शिवराजपुर, सिम्बलचौड़, बलभद्रपुर, नंदपुर, भूपदेवपुर, दिलीपपुर, देवरामपुर, पदमपुर सुखरौ, सिताबपुर, मानपुर, पदमपुर मोटाढांक, झंडीचौड़, हल्दुखाता में भंडारणों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जहां पूर्व में निरस्त भंडारण में स्टॉक और अवैध भंडारण पाए गए. वहीं, वैध भंडारण में भी स्टॉक से अधिक आरबीएम भंडारण मिला. निरीक्षण के दौरान पांच वैध और दो अवैध भंडारण को सील कर दिया गया. साथ ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेजकर नीलामी की संस्तुति की गई.

Intro:summary कोटद्वार में अवैध तरीके से संचालित हो रहे खनन के स्टॉक को पर प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, पौडी, कोटद्वार और लैंसडौन के तीनों एसडीएम की अगुवाई में 3 टीमें सुबह से देर शाम तक तबातोड़ 25 खनन के स्टॉको पर छापामारी। 7 अवैध भंडारण सीज, 6 पर कार्यवाही।

intro kotdwar, कोटद्वार में अवैध खनन की लगातार आ रही शिकायतों पर डीएम पौड़ी के निर्देशों पर जिला प्रशासन की तीन टीमों ने कोटद्वार भाबर के उप खनिजों के 25 भंडारों पर छापेमारी, कई अवैध भंडारण भी पकड़े गए, करीब 7 उप खनिज भंडारण सील कर दिए गए, कई भंडारण में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पाई गई, छापेमारी के लिए पौड़ी, लैंसडौन और कोटद्वार के एसडीएम की अगुवाई में 3 टीमें बनाई गई थी, निगरानी के लिए एडीएम पौड़ी को लगाया गया था, प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं और भंडारण स्वामियों में हड़कंप मचा रहा।


Body:वीओ1- अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में तीनों टीमों ने कोटद्वार पहुंचकर बालासौड, हरसिंहपुर, जीवान्दपुर, शिवराजपुर, सिम्बलचौड, बलभद्रपुर, नंदपुर, भूपदेवपुर, दिलीपपुर, देवरामपुर, पदमपुर सुखरो, सितबपुर, मानपुर, पदमपुर मोटाढांक, झंडिचौड़, हलदुखता मैं भण्डारणो का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जहां पूर्व में निरस्त भंडारण में स्टॉक और अवैध भंडारण पाए गए, वहीं वैध भंडारण में भी स्टॉक से अधिक आरबीएम भंडारण मिला, निरीक्षण के दौरान पांच वैध और दो अवैध भंडारण को सील कर दिया गया, स्टॉक से अधिक भंडारण का नाप जोख कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेजकर नीलामी की संस्तुति की गई, अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन की मुहिम से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा।


बाइट योगेश मेहरा उपजिलाधिकारी कोटद्वार


Conclusion:
Last Updated : Oct 13, 2019, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.