श्रीनगर: उत्तराखंड में 'देवस्थानम' प्रबन्धन बोर्ड के गठन को लेकर पंडा समाज का विरोध लगातार जारी है. शुक्रवार को चारों धामों के तीर्थ पुरोहित और तमाम मंदिर समितियों के पुरोहितों ने श्रीनगर पहुंचकर इसका जोरदार विरोध किया. वहीं पुरोहितों के इस प्रदर्शन को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने भी अपना समर्थन दिया.
'देवस्थानम' प्रबन्धन बोर्ड का विरोध कर रहे चारों धामों के तीर्थ पुरोहित ढ़ोल-नगाड़ों के साथ श्रीनगर पहुंचे. इस दौरान सभी पुरोहितों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर 'देवस्थानम' प्रबन्धन बोर्ड का विरोध किया. पुरोहित समाज के प्रदर्शनकारी श्रीनगर के मुख्य मार्गों से होते हुए रामलीला मैदान पहुंचे. जहां तीर्थ पुरोहितों ने सरकार पर उनके हक-हकूक खत्म करने का आरोप लगाया.
पढ़ें-मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का विरोध तेज, दी आत्मदाह की चेतावनी
इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि वे सदियों से चारों धामों की सेवा कर रहे हैं. लेकिन अब सरकार उनका हक छीनना चाहती है. तीर्थ पुरोहितों ने सरकार से बोर्ड खत्म करने की मांग की है. तीर्थ पुरोहित आंदोलन समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल ने कहा कि सरकार अगर 'देवस्थानम' प्रबन्धन बोर्ड को समाप्त नहीं करती है तो तीर्थ पुरोहित इसके लिए देशव्यापी आंदोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.
पढ़ें-GST के बोझ तले 'माननीय', कर रहे विधायक निधि बढ़ाने की मांग
वहीं तीर्थ पुरोहितों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और केदारनाथ विधायक मनोज रावत भी श्रीनगर पहुंचे. इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि अगर उनकी सरकार राज्य में आती है तो वे इस बोर्ड को हटा देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहितों को कांग्रेस का पूरा समर्थन है. उन्होंने कहा अगर जरूरत पड़ी तो वे पुरोहितों से साथ मिलकर जेल भरो आंदोलन करेंगे.