श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र में खोली जा रही शराब की दुकान का पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने विरोध किया है. सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने लेटर हेड पर उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर को ज्ञापन प्रेषित किया है. इससे पूर्व भी ग्रामीण शराब की दुकान खोले जाने का विरोध कर चुके हैं.
चौरास क्षेत्र में टेंडर के जरिये शराब की दुकान का आवंटन किया जाना है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं खुलनी चाहिए. अगर शराब की दुकान खोली जाती है तो प्रशासन को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: सावधान: देहरादून के निजी और सरकारी अस्पतालों के ICU वॉर्ड फुल हैं !
कोरोना के चलते सभी जनप्रतिनिधियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब की दुकान ना खोले जाने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर को ज्ञापन दिया. आपको बता दें कि कीर्तिनगर नगर पंचायत में पहले से ही एक शराब की दुकान संचालित हो रही है.