ETV Bharat / state

प्रिया ने निशानेबाजी में दिखाया कमाल, नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई - Priya Baludi of Kirtinagar

दिल्ली में चल रही ऑल इंडिया नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रिया बलूड़ी ने क्वालीफाई किया है. प्रिया ने क्वालीफाई मैच में 654 में से 604 अंक हासिल किए हैं.

priya-baludi-
शूटर प्रिया बलूड़ी.
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 10:41 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 12:52 PM IST

श्रीनगर: कोई भी सफलता आसान नहीं होती, लेकिन मन में विश्वास और लक्ष्य के प्रति सर्मपण हो तो हर परीक्षा आसान हो जाती है. ऐसी ही एक चुनौतीपूर्ण परीक्षा को पास करते हुए कीर्तिनगर विकासखंड की गवाणा गांव की रहने वाली प्रिया बलूड़ी ने ऑल इंडिया नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता को क्वालीफाई किया है. प्रिया के क्वालीफाई की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है.

पढ़ें-सुनी होगी विक्रम बेताल की कहानी, अब जानिए नैनीताल के नकवा बूबू की रहस्यमयी दास्तां

बता दें कि प्रिया डागर पट्टी की रहने वाली हैं. उनकी प्रारंभिक पढ़ाई श्रीनगर में हुई है. प्रिया बचपन से ही खेलखूद में अव्वल रही हैं. वे बैडमिंटन, टेबल टेनिस जैसी प्रतियोगिताओं में भी लोहा मनवा चुकी हैं. प्रिया के पिता का नाम रतन सिंह बलूड़ी है जो कि कीर्तिनगर के नौर संकुल में संकुल समन्वयक के पद पर कार्यरत हैं. उनकी माता का नाम सुशीला देवी है. प्रिया देहरादून के बुल्सआइस शूटिंग एकेडमी से प्रशिक्षण ले रही हैं.

पढ़ें-दो दिवसीय होम्योपैथिक सेमिनार का आयोजन, देश-विदेश से पहुंचे 400 डॉक्टर्स

ऑल इंडिया नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने के बाद उनका राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनना तय है. प्रिया ने क्वालीफाई मैच में 654 में से 604 अंक हासिल किए हैं.

श्रीनगर: कोई भी सफलता आसान नहीं होती, लेकिन मन में विश्वास और लक्ष्य के प्रति सर्मपण हो तो हर परीक्षा आसान हो जाती है. ऐसी ही एक चुनौतीपूर्ण परीक्षा को पास करते हुए कीर्तिनगर विकासखंड की गवाणा गांव की रहने वाली प्रिया बलूड़ी ने ऑल इंडिया नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता को क्वालीफाई किया है. प्रिया के क्वालीफाई की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है.

पढ़ें-सुनी होगी विक्रम बेताल की कहानी, अब जानिए नैनीताल के नकवा बूबू की रहस्यमयी दास्तां

बता दें कि प्रिया डागर पट्टी की रहने वाली हैं. उनकी प्रारंभिक पढ़ाई श्रीनगर में हुई है. प्रिया बचपन से ही खेलखूद में अव्वल रही हैं. वे बैडमिंटन, टेबल टेनिस जैसी प्रतियोगिताओं में भी लोहा मनवा चुकी हैं. प्रिया के पिता का नाम रतन सिंह बलूड़ी है जो कि कीर्तिनगर के नौर संकुल में संकुल समन्वयक के पद पर कार्यरत हैं. उनकी माता का नाम सुशीला देवी है. प्रिया देहरादून के बुल्सआइस शूटिंग एकेडमी से प्रशिक्षण ले रही हैं.

पढ़ें-दो दिवसीय होम्योपैथिक सेमिनार का आयोजन, देश-विदेश से पहुंचे 400 डॉक्टर्स

ऑल इंडिया नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने के बाद उनका राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनना तय है. प्रिया ने क्वालीफाई मैच में 654 में से 604 अंक हासिल किए हैं.

Intro:कीर्तिनगर के गवाणा डागर की प्रिया बलोड़ी ने आल इंडिया नेंसनल शूटिंग प्रतियोगिता में क्वालीफाई कर लिया है।प्रिया ने 640 में से 604 अंक हासिल किए है।प्रिया के पिता रतन बलोड़ी कीर्तिनगर के नोर संकुल समन्वयक के ओढ़ पर कार्यरत है।


Body:जबकि माता समाज सेवी है।प्रिया देहरादून के बुलसाही शूटिंग एकेडमी से शूटिंग की बारीकियां सीख रही है।इनदिनों वह दिल्ली में नेंसनल शूटिंग प्रतियोगिता की कोवालीफ़ायर दौर से गुज़र रही है।


Conclusion:जिसमे वह604 अंक लेकर सफल रही है।प्रिया की प्राइमरी तक कि शिक्षा श्रीनगर में हुई है।सुरु से ही पढ़ाई और खेलो में होनहार प्रिया ने नवोद्यालय सतुधार से कक्षा 10 और इंटरमीडियट किया है।

नोट खबर की फ़ोटो wts up से भेजी गई है।
Last Updated : Jan 3, 2020, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.