श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में कल होने वाले तीसरे दीक्षांत समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. कल आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों को लेकर आज फाइनल रिहर्सल की गई. ये पूरा कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. मुख्य अथिति अपनी-अपनी जगहों से ऑनलाइन गढ़वाल विवि के साथ जुड़ेंगे. विवि अधिकारी, कुलपति, कुलसचिव सहित डीन ही ऑडिटोरियम में मौजूद रहेंगे, जबकि छात्र फेसबुक, यूट्यूब और दूरदर्शन पर ये पूरा कार्यक्रम देखेंगे. गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों का नाम और तस्वीर स्क्रीन पर दिखाई जाएगी.
पढ़ें- दिसंबर में खुलेगा कंडोलिया थीम पार्क, ढाई करोड़ की लागत से हुआ है सौंदर्यीकरण
आयोजन समिति के संयोजक आरसी रमोला ने बताया कि दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर,पीएचडी के छात्रों को डिग्री और स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. कार्यक्रम ने 39 विषयों में 44 छात्रों को गोल्ड मेडल दिए जा रहे हैं. जिसमे से 15 गोल्ड मेडल दान दाताओं द्वारा दिये गए हैं. समारोह में 155 छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है, जबकि 72 छात्र पीएचडी के हैं.