कोटद्वार: कल से प्रसिद्ध नीलकंठ मंदिर में कांवड़ यात्रा शुभारंभ होने जा रही है. पुलिस, प्रशासन ने भी कांवड़ यात्रा को लेकर कमर कस ली है. कल से हरिद्वार, ऋषिकेश में आस्था की डुबकी लगाने वाले शिवभक्त कांवड़ियों में 65 प्रतिशत कांवड़िए नीलकंठ महादेव के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. इसे देखते हुए इस बार मेला क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है.
इस बार नीलकंठ कांवड़ मेला क्षेत्र में दो अपर पुलिस अधीक्षक, 6 डिप्टी एसपी रैंक के ऑफिसर और करीब 6 सौ अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाई गई है. नीलकंठ कांवड़ यात्रा के लिए ऋषिकेश से वनवे रूट होने के कारण ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है. शिवभक्त नीलकंठ कांवड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने कई बार की वार्ता. इसके बाद यहां व्यवस्थाएं बनाई गई हैं.
पढे़ं- kanwar yatra 2023: नीलकंठ में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड टीम होगी तैनात, ड्रोन से रखी जाएगी नजर
जनपद पौड़ी पुलिस ने कांवड़ में किसी तरह का खलल न पड़े, इसके लिए मेला क्षेत्र में 74 सीसीटी कैमरे लगाये हैं. इसके साथ ही तीन ड्रोन कैमरों से नीलकंठ कांवड़ यात्रा पर नजर रखी जाएगी. साथ ही कांवड़ यात्रा के लिए स्पेशल कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. इस बार की नीलकंठ यात्रा के लिए पिछली बार से बेहतर तैयारी की गई है. ऋषिकेश से नीलकंठ महादेव मंदिर तक वन-वे मार्ग होने पर पुलिस ने यात्रा पार्किंग की उचित व्यवस्था बनाई गई है. जिससे शिवभक्तों को कोई परेशानी नहीं होगी.
पढे़ं- केदारनाथ धाम में घुटनों पर 'राइडर गर्ल', बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज, वीडियो वायरल