कोटद्वार: नगर क्षेत्र कोतवाली में पुलिसकर्मी जर्जर भवनों में रहने को मजबूर है. कहीं भवनों की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है तो कहीं लेंटर से पानी टपक रहा है. ऐसे में भवन की जीर्णशीर्ण होने के चलते पुलिसकर्मियों पर हरपल दुर्घटना का खतरा मंडरा है, लेकिन इस ओर किसी भी आलाधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है.
कोटद्वार कोतवाली जनपद पौड़ी की सबसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण कोतवाली मानी जाती है. फिर भी यहां स्थित बैरकों के हालात बद से बदतर है. वहीं, जब सीओ कोटद्वार द्वारा कोतवाली का पुलिसकर्मियों की बैरकों का औचक निरीक्षण किया. तो उन्होंने वस्तुस्थिति का असल अंदाज लग पाया. सीओ कोटद्वार अनिल कुमार जोशी ने बताया कि पुलिसकर्मियों की बैरकों की हालत बहुत दयनीय है. शौचालयों की हालत को बहुत ही खराब हो चुकी है. यहां छतों का प्लास्टर छड़ रहा है. तो कहीं लेंटर से पानी भी टपक रहा है. वहीं, कोतवाली में लगा हैंडपंप भी खराब है, जिससे यहां पानी की समस्या भी बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: पौड़ी में चलाया गया कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, दुग्ध उत्पादन में होगा इजाफा
सीओ जोशी ने कहा पुलिसकर्मियों की समस्याओं के निराकरण के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा दिया गया है. कोतवाली का निर्माण कई साल पहले किया गया है. ऐसे में भवन काफी जर्जर और जीर्णशीर्ण हो चुका है. उम्मीग है कि जल्द पुलिकर्मियों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा.