पौड़ी: अनलॉक की प्रक्रिया होने के बाद पौड़ी शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अब इस कहर से पुलिसकर्मी भी अछूते नहीं हैं. इस कड़ी में कोतवाली में एक एसएसआई और एक पुलिसकर्मी सहित थाने के समीप एक दुकानदार भी कोरोना संक्रमित पाया गया. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन ने आस-पास की दुकानों को बंद करा दिया है.
पढ़ें- उत्तराखंड: जल्द बढ़ाया जा सकता है चारधामों में श्रदालुओं के दर्शन का समय
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोतवाली में तैनात सभी कर्मचारियों का सैंपल लिया और सभी को सोशल डिस्टेंसिग के साथ घर में रहने के निर्देश दिए हैं.
थाना प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि थाने को सैनेटाइज करवाया जा रहा है और थाने के कर्मचारियों को सैंपल ले लिए गए हैं. ऐसे में रिपोर्ट आने तक सभी को घर पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.