श्रीनगरः पौड़ी के पाबौ के बगड़ गांव में बुधवार दोपहर हुई 78 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में पौड़ी पुलिस ने गांव के ही शख्स को हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पौड़ी पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. घटना के बाद से बगड़ गांव में दहशत का माहौल है. उत्तराखंड की शांत पहाड़ियों के बीच लूट और फिर हत्या का ऐसा मामला पहली बार आया है.
ये है पूरा मामलाः बुधवार को पाबौ से 15 किलोमीटर दूर बगड़ गांव में 78 साल की बुजुर्ग महिला सावित्री देवी की घर में हत्या कर दी गई थी. घटना के मुताबिक, महिला की हत्या से पहले घर में चोरी की गई और फिर बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना के समय बुजुर्ग घर में अकेली थी. बुजुर्ग महिला का बेटा और बहू लकड़ी लेने और मवेशी चराने जंगल गए थे. घटना में नकदी और ज्लैवरी पर हाथ साफ किया गया है.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, मामला दर्ज
दशहत में कटी रातः बुधवार दोपहर हुई सावित्री देवी की निर्मम हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. दहशत के कारण गांववासियों ने पूरी रात डर के साए में काटी. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना पहाड़ में पहली बार हुई है. दूसरी तरफ पुलिस अंदेशा जता रही है कि इस घटना में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं.
सीओ सदर प्रेम लाल टम्टा ने बताया कि पूरे प्रकरण में पहले चोरी और फिर हत्या की गई है. स्थानीय युवक को हिरासत में लिया है. युवक से पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार तक मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.