ETV Bharat / state

घर से लापता हो गए थे कोटद्वार के तीन बच्चे, घूमने निकल गए थे मेरठ

कोटद्वार के कलालघाटी चौकी क्षेत्र से लापता तीन बच्चों को पुलिस ने ढूंढ लिया है. तीनों बच्चों को मेरठ पुलिस ने सकुशल ढूंढ लिया. पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि वह घूमने के लिए घर से निकले थे.

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 2:09 PM IST

कलालघाटी चौकी
कलालघाटी चौकी

कोटद्वार: कलालघाटी चौकी क्षेत्र के 3 बच्चे शुक्रवार को घर से बिना बताए कहीं चले गए थे. देर शाम तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजन सत्येंद्र सिंह बिष्ट ने चौकी कलालघाटी में बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि उनके बेटे साहिल के साथ ही अन्य दो बच्चे बिना बताए घर से कहीं चले गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी थी.

सूचना पर कलालघाटी चौकी प्रभारी प्रधुम्न नेगी ने तत्काल प्रभाव से उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी. अलग-अलग टीमें बनाकर बच्चों की तलाश करना शुरू किया. साथ ही सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया, सर्विस लाइन की मदद से बच्चों की तलाश करना शुरू कर दी. स्थानीय क्षेत्र के अलावा बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन में भी बच्चों की तलाश प्रारंभ की. सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया.

पढ़ें: ऋषिकेश में पिंजरे में कैद हुई मादा गुलदार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

इसी दौरान सदर थाना मेरठ से गुमशुदा बच्चों के परिजनों को कॉल आई कि उनके बच्चे मेरठ में पुलिस के पास हैं. परिजनों ने इसकी सूचना कलालघाटी चौकी को दी. तत्काल प्रभाव से कलालघाटी चौकी इंचार्ज के द्वारा थाना सदर मेरठ से दूरभाष पर संपर्क कर पुलिस टीम को उच्च अधिकारियों की अनुमति से देर रात को ही मेरठ रवाना किया गया. इसके बाद शनिवार सुबह तीनों गुमशुदा बच्चों को पुलिस ने सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि वह घूमने के लिए घर से निकले थे.

कोटद्वार: कलालघाटी चौकी क्षेत्र के 3 बच्चे शुक्रवार को घर से बिना बताए कहीं चले गए थे. देर शाम तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजन सत्येंद्र सिंह बिष्ट ने चौकी कलालघाटी में बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि उनके बेटे साहिल के साथ ही अन्य दो बच्चे बिना बताए घर से कहीं चले गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी थी.

सूचना पर कलालघाटी चौकी प्रभारी प्रधुम्न नेगी ने तत्काल प्रभाव से उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी. अलग-अलग टीमें बनाकर बच्चों की तलाश करना शुरू किया. साथ ही सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया, सर्विस लाइन की मदद से बच्चों की तलाश करना शुरू कर दी. स्थानीय क्षेत्र के अलावा बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन में भी बच्चों की तलाश प्रारंभ की. सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया.

पढ़ें: ऋषिकेश में पिंजरे में कैद हुई मादा गुलदार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

इसी दौरान सदर थाना मेरठ से गुमशुदा बच्चों के परिजनों को कॉल आई कि उनके बच्चे मेरठ में पुलिस के पास हैं. परिजनों ने इसकी सूचना कलालघाटी चौकी को दी. तत्काल प्रभाव से कलालघाटी चौकी इंचार्ज के द्वारा थाना सदर मेरठ से दूरभाष पर संपर्क कर पुलिस टीम को उच्च अधिकारियों की अनुमति से देर रात को ही मेरठ रवाना किया गया. इसके बाद शनिवार सुबह तीनों गुमशुदा बच्चों को पुलिस ने सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि वह घूमने के लिए घर से निकले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.